Corona Vaccine Side Effects: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद एक शख्स हुआ पैरालिसिस का शिकार

Corona Vaccine Side Effects:  देश हो या विदेश कोरोना संक्रमण से जूझ रहे है. इस बीच ब्रिटेन (Britain) से चौका देने वाली खबर आई है. जानकारी के मुताबिक 61 साल के एक शख्स ने फाइजर कोरोना वैक्सीन लगवाई थी.;

Update: 2021-07-20 15:38 GMT

Corona Vaccine Side Effects:  देश हो या विदेश कोरोना संक्रमण से जूझ रहे है. इस बीच ब्रिटेन (Britain) से चौका देने वाली खबर आई है. जानकारी के मुताबिक 61 साल के एक शख्स ने फाइजर कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. इस शख्स को कोरोना की पहली डोज लगते ही बीमारी घेरने लगी थी. वही दूसरी डोज लगते ही शख्स पैरालिसिस का शिकार हो गया. 
 
रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने इलाज के दौरान पाया की शख्स की तबियत फाइजर का टीका (Pfizer Vaccine) लगने के बाद ख़राब हुई थी. इसके बाद उसका बायां हिस्सा लकवाग्रस्त (Paralysed) हो गया और उसकी एक आंख पूरी तरह बंद नहीं हो रही है.

डॉक्टर ने बताया की इलाज के बाद शख्स के सेहत में हल्का सुधर जरूर आया है. जानकारी के मुताबिक शख्स में बेल्स पाल्सी (Bell’s Palsy) का पता चला था. 

 

Similar News