दस लाख पार हुए कोरोना मरीज,देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 36429 नए मरीज
दस लाख पार हुए कोरोना मरीज,देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 36429 नए मरीज कोरोना मुख्य उपदटेस : लॉक डाउन में नए मरीज मिलने का रोजाना;
दस लाख पार हुए कोरोना मरीज,देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 36429 नए मरीज
कोरोना मुख्य उपदटेस :
- लॉक डाउन में नए मरीज मिलने का रोजाना औसत सिर्फ 2,794 था, उसके बाद 17,608 रहा
- 79% मरीज 9 राज्यों में
- सबसे ज्यादा 27% मरीजों वाले महाराष्ट्र में देश की 44% मौते
बिहार :263 करोड़ रूपए की लागत से बना पुल, उद्घाटन के 29 दिनों बाद ही ध्वस्त
24 घंटे के भीतर लगभग 36,429 मामले दर्ज किए जाने के बाद भारत में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या शुक्रवार को 1,003,832 के स्तर तक बढ़ गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 25,602 मौतें दर्ज की गईं।
मामलों को पांच लाख से एक दस लाख तक जाने में तीन सप्ताह से भी कम समय लगा। इसके विपरीत, भारत को पहले डेढ़ लाख मामलों तक पहुंचने में लगभग चार महीने लग गए थे।मामलों में वृद्धि के साथ, केंद्र ने तीन पूर्वी राज्यों-बिहार, पश्चिम बंगाल, और असम को कहा है कि उन्होंने भाग या पूर्ण लॉकडाउन लगाया है।
बीच सड़क पर आपने मिया-बीवी की ऐसी लड़ाई कभी नहीं देखि होगी,देखिये VIRAL वीडियो..
विश्व स्तर पर, 13 मिलियन से अधिक लोग वायरस से संक्रमित हैं और 5,86,174 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे अधिक मामले (3,536,658) और संयुक्त राज्य अमेरिका से मौत (137,897) हुई हैं। ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा ने रूस पर एक COVID-19 वैक्सीन चाहने वाले शोधकर्ताओं से जानकारी चुराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
वायरल न्यूज़ के लिए Ajeeblog.com विजिट करिये ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram