College Update: एक साथ 2 डिग्री लेने वालों के लिए आई अपडेट, जारी हुई नई गाइडलाइन

College Update: एक साथ 2 डिग्री लेने वालों के लिए आई अपडेट, जारी हुई नई गाइडलाइन! Updates for those taking 2 degrees simultaneously, new guidelines issued;

Update: 2022-04-15 17:17 GMT

एक साथ 2 डिग्री (Digree) हासिल करने वाले छात्रों के लिए यूजीसी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC University Grant Commission) द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। अब एक साथ 2 डिग्री लेने वालों के लिए कुछ शर्ते जोड़ी गई हैं। जिस में मुख्य रूप से कहा गया है की 2 फुल टाइम कोर्स (Full Time Course) करने वाले स्टूडेंट्स के लिए दोनों क्लास की टाइमिंग अलग-अलग होनी आवश्यक है। अगर ऐसा नहीं है तो यह यूजीसी (UGC) के द्वारा जारी किए गए नियम का उल्लंघन माना जाएगा।

यूजीसी सचिव ने जारी किया पत्र

जानकारी के अनुसार यूजीसी सचिव (UGC Secretary) द्वारा पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वह दो कोर्स एक साथ करने वालो के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके लिए कहा गया है कि विश्वविद्यालय अकादमी और कार्यकारी परिषद ने मंजूरी ले ले। दो और एक साथ करने वालों के लिए कुछ शर्तें लागू की गई है।

क्या है शर्त

पहली शर्त के अनुसार दोनों कोर्स की टाइमिंग अलग अलग होनी चाहिए। इसके अलावा फोर्स फिजिकल मोड और दूसरा डिस्टेंस मोड पर या फिर ऑनलाइन हो सकता है। डिस्टेंस लर्निंग या ऑनलाइन मोड पर दो कोर्स एक साथ किए जा सकते हैं। यह नियम पीएचडी को छोड़कर सभी कोर्स के लिए है। इन नियमों का पालन करना यूजीसी ने अनिवार्य किया है। साथ ही निगरानी के लिए विश्वविद्यालयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News