College Closed: कॉलेज बंद करने को लेकर जारी हुआ नया अपडेट, अब इतने दिन का मिल रहा अवकाश

College Closed: कॉलेज बंद करने को लेकर जारी हुआ नया अपडेट, अब इतने दिन का मिल रहा अवकाश! New update released regarding closure of college, now getting so many days off

Update: 2022-04-20 12:40 GMT

भुवनेश्वर। राज्य की ओडिशा सरकार (Government of Odisha) ने स्कूलो के बाद अब उच्च शिक्षा संस्थानों (higher education institutions) में गर्मी की छुटिट्रयों को कम करने का फैसला लिया है। जिससे पढ़ाई कर रहे छात्रों का जो भी कोर्स अधूरा रहा है तथा पढ़ाई में जो जानकारी रह गई है उसे पूरा किया जा सकें और छात्रों के ज्ञान को बढ़ाया जा सकें।

कोरोना में बंद थे कॉलेज

दरअसल राज्य सरकार का कहना है कि कोविड-19 महामारी के चलते हुई अकादमिक दिवसों की क्षतिपूर्ति करने के लिए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है और उच्च शिक्षण संस्थानों में ग्रीष्मावकाश अवधि को छोटा करने का फैसला किया है।

लिखा गया पत्र

अवकाश कम किए जाने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव शास्वत मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष अवकाश 01 जून से 16 जून तक की संक्षिप्त अवधि के लिए होगा। ज्ञात हो कि इसके पहले ग्रीष्मावकाश 45 दिनों का हुआ करता था। उनका कहना है कि इसके लिए विश्वविद्यालयों, सरकारी एव गैर डिग्री महाविद्यालयों, अध्यापक शिक्षण संस्थानों को पत्र भेज जा रहा है। जिसमें अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन को लेकर भी निर्देश दिए गए है।

स्कूल में महज 10 दिन का अवकाश

ज्ञात हो कि इसके पहले स्कूल एवं जनशिक्षा विभाग ने विद्यालयों की गर्मियों की छुट्टी घटाने की घोषणा की थी। इस बार विद्यालयों में 06 जनू से 16 जून तक ग्रीष्मावकाश होगा। पहले यह करीब 50 दिनों का हुआ करता था।

Tags:    

Similar News