बड़ी खोज: दुनिया के सामने पहली बार आया क्लाउडेड तेंदुआ, बहुत खूबसूरत है ये जानवर
Clouded Leopard Spotted In Nagaland: इससे पहले इस रंग के तेंदुए को ना किसी ने देखा था ना इसके बारे में कोई जनता था,
Clouded Leopard Spotted In Nagaland: दुनिया के सामने पहली बार इतनी उचाई में रहने वाले क्लाउडेड लेपर्ड यानी के तेंदुए की फोटो सामने आई है, इस तेंदुए का कलर बाकी सामान्य तेंदुए से काफी अलग है, अब तक ना तो किसी ने इस तेंदुए को देखा था और ना ही किसी ने इसके बारे में सुना था। यह इस साल की सबसे बड़ी खोज मानी जा रही है
वैसे क्लाउडेड लेपर्ड को ICUN ने सबसे कमजोर मांसाहारी जानवर की श्रेणी में रखा हुआ है, इसका अकार सामान्य तेंदुए से काफी कम होता है और यह काफी कमजोर होता है। क्योंकी यह जानवर बहुत शर्मीले होते हैं इसी लिए जंगल से कभी बाहर नहीं आते.
कहां मिला ये अजीब रंग का तेंदुआ
दिल्ली के वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी (WPSI) के रिसर्चर ने इसकी खोज की है, उन्होंने नागालैंड के जंगल में चारो तरफ कैमरे फिट कर दिए थे, पूर्वी नागालैंड के किफिर जिले के थानामीर गांव के सामुदायिक जंगल में 3,700 मीटर की ऊंचाई पर बादल वाले तेंदुओं की कैमरा ट्रैप इमेजेस को रिकॉर्ड किया गया है । 65 वर्ग किमी में फैले इस जंगल में नागालैंड की सबसे ऊंची चोटी माउंट सरमती है। क्यूंकि यह उचाई वाले इलाके में रहता है इसी लिए इसे क्लाउडेड लेपर्ड नाम दिया गया है।
50 कैमरा जंगल में फिट किए गए थे
टीम ने जंगल में 50 से अधिक कैमरा लगाए थे जो साल 2020 से लेकर 2021 तक लगे रहे और जंगल की गतिविधियों को कैप्चर करते गए, लेकिन कैमरे में कुछ ऐसा रिकॉर्ड हो गया जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था। यह इस लिए भी ख़ास है क्यूंकि इससे पहले इतनी उचाई वाले क्षेत्र में किसी वन्यप्राणी को पहली बार रिकॉर्ड किया गया है। बहरहाल इस जानवर का रंग कैसा है ये कोई बता नहीं पा रहा है।