G-20 Meeting को लेकर चीन ने कहा- हम विवादित जगह में बैठक नहीं करते! भारत ने तगड़ा जवाब दिया
China On G 20 Meeting In India: चीन ने पाकिस्तान के भड़काने पर G-20 मीटिंग में हिस्सा लेने से मना कर दिया है
China says G-20 meeting: इसी महीने 22 मई से लेकर 24 मई तक भारत की अध्यक्षता में G-20 मीटिंग (G-20 Meeting) आयोजित होनी है. G-20 बैठक जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित की जा रही है. लेकिन चाइना इस बैठक में शामिल ना होने की बात कह रहा है. चीन ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी करते हुए कहा है कि चीन विवादित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जी-20 बैठक का पुरजोर विरोध करता है. चीन ने G-20 Meeting को Boycott कर दिया है.
G-20 बैठक श्रीनगर को लेकर चीन का बयान
China's statement on G-20 meeting in Srinagar: चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वैनबिन ने कहा है कि- चीन विवादित क्षेत्र पर किसी भी प्रकार की जी-20 बैठक का पूरी तरह से विरोध करता है। गौरतलब है कि पाकिस्तान को ऐसा लग रहा है कि भारत श्रीनगर में जी-20 बैठक बुलाकर पाक अधिकृत कश्मीर का मुद्दा उठा सकता है और भारत अपने कश्मीर का बाकी हिस्सा पाकिस्तान से छीन सकता है. ऐसे में पाकिस्तान मुस्लिम देशों और अपने मित्र देशों से Boycott G-20 करने के लिए कह रहा है.
भारत ने चीन को क्या जवाब दिया
चीन के जी-20 मीटिंग के बहिष्कार को लेकर भारत ने तगड़ा जवाब दिया है. भारत की तरफ से कहा गया है कि- हम अपने देश में किसी भी क्षेत्र में जी-20 मीटिंग बुलाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है और इसमें विवादित जैसा कुछ भी नहीं है. गौरतलब है कि पिछली बार भारत ने अरुणाचल में G-20 मीटिंग बुलाई थी तब भी चीन इसमें शामिल होने के लिए नहीं आया था.
जी-20 बैठक श्रीनगर
श्रीनगर में होने जा रही जी-20 बैठक में दुनियाभर के 100 डेलीगेट्स भाग ले सकते हैं. इससे पहले 24 मई को G20 प्रतिनिधियों की बैठक स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में होने वाली थी। बाद में इसे बदल दिया गया। एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, वेन्यू में बदलाव सिक्योरिटी नहीं बल्कि कुछ अन्य कारणों के चलते किया गया था।