देश के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज, जहां लगती है नाम मात्र की फीस और मिलती है MBBS की डिग्री

Cheapest Medical College In India List: हमारे देश में कई ऐसे भी मेडिकल कॉलेज हैं जहां एमबीबीएस जैसी मेडिकल की पढ़ाई के लिए नाममात्र की फीस ली जाती है।;

Update: 2023-04-03 01:55 GMT

देश में डॉक्टरों की भारी कमी है। वहीं यह कमी मेडिकल कॉलेजों की वजह से भी है। देश में मेडिकल कॉलेज कम है साथ ही प्राइवेट कॉलेजों में फीस इतनी ज्यादा है कि सामान्य प्रतिभावान छात्र भी एडमिशन लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश में कई ऐसे भी मेडिकल कॉलेज हैं जहां एमबीबीएस जैसी मेडिकल की पढ़ाई के लिए नाममात्र की फीस ली जाती है। आज हम इन्हीं कॉलेजों के संबंध में आपको जानकारी देंगे जहां नाम मात्र की फीस देकर आप डॉक्टर बन सकते हैं।

कौन ले सकता है एडमिशन

देश में लगभग हर वर्ष 11 लाख से अधिक छात्र प्रदेश में मौजूद 56000 मेडिकल सीट में एडमिशन के लिए नीट की परीक्षा में बैठते हैं। सीटों की कमी की वजह से कई प्रतिभावान छात्र पीछे छूट जाते हैं। लेकिन देश में संचालित कुछ कम फीस लेने वाले मेडिकल कॉलेजों में उनका दाखिला हो सकता है। इसके लिए छात्र का 12वीं पास होना आवश्यक है साथ में नीट की परीक्षा पास होनी चाहिए।

देश के सस्ते मेडिकल कॉलेज

बताया गया है कि देश में कई सस्ते मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। इसमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोलकाता, बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट बैंगलोर, एशियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली, सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज पुणे, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली, ग्रांट मेडिकल कॉलेज मुंबई का नाम शामिल है। आइए कुछ कॉलेजों के बारे में जानकारी लें।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज

आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोलकाता की स्थापना 1886 में हुई थी। सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज है। बताया गया है कि यहां एमबीबीएस के लिए 5 वर्ष पर मात्र 66520 रुपए फीस ली जाती है। सरल तरीके से एडमिशन प्राप्त होता है।

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर को नेशनली और ग्लोबली मान्यता प्राप्त है। कॉलेज की स्थापना 1946 में हुई। बताया जाता है कि इस कॉलेज का पहले नाम फर्स्ट नर्सिंग कॉलेज था। यहां एमबीबीएस के लिए 5 साल पर मात्र 112750 फीस लगती है। भारत की पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी यही 1961 में हुई। इसके पश्चात भारत का पहला किडनी ट्रांसप्लांट 1971 में यही हुआ था।

एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज

एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज बैंगलोर की स्थापना 1979 में हुआ था। इस कॉलेज में एमबीबीएस की 5 साल की पढ़ाई पर मात्र 387500 रुपए फीस लगती है।

इसी तरह बताया गया है कि टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज वर्ष 1921 में बना था यहां एमबीबीएस के लिए मात्र 444000 रुपए फीस लगती है।

ओसमानी मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1846 में हुई थी। यहां एमबीबीएस की 5 साल की फीस 600000 रुपए लगती है।

महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज हरियाणा में है। इस कॉलेज की स्थापना 1994 में हुई है। यह देश के टॉप कॉलेजों में से एक है। यहां एमबीबीएस की 100 सीटें हैं। एमबीबीएस की 5 वर्ष की पढ़ाई के लिए यहां मात्र 1020100 रुपए फीस ली जाती है।

Tags:    

Similar News