केंद्र सरकार की टीवी चैनलों को एडवाइजरी! हर दिन आधे घंटे के लिए एक खास कार्यकम दिखाना होगा

Central government's advisory to TV channels, Every day a special program will have to be shown for half an hour: सरकार ने सभी चैनलों को उस खास कार्यक्रम और टाइम बता दिया है;

Update: 2023-01-31 12:00 GMT

Central government's advisory to TV channels: केंद्र सरकार ने देश के सभी टीवी चैनलों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत सभी चैनल वालों को दिन में कम से कम एक बार 30 मिनट के लिए सरकार द्वारा बताए गए एक खास कार्यक्रम का प्रसारण करना होगा। और ऐसा करना अनिवार्य होगा। 

केंद्र सरकार की टीवी चैनलों को दी गई एडवाइजरी में कहा गया है कि रोजाना 30 मिनट के लिए उन्हें लोक सेवा प्रसारण (Lok Seva Prasaran) यानी Public Service Broadcasting करनी होगी।

लोक सेवा प्रसारण क्या है 

What Is Public Service Broadcasting: सरल भाषा में कहें तो ऐसे सरकारी शो जिसका कंटेंट राष्ट्रीय महत्त्व और सामाजिक प्रासंगिकता बताना हो. इसके कई विषय हैं जिनपर सभी टीवी चैनल वालों को अपने 24 घंटे के प्रोग्राम्स में से 30 मिनट के लिए लोक सेवा प्रसारण से जुड़े विषयों की ब्रॉडकास्टिंग करनी होगी

लोक सेवा प्रशारण के विषय- 

1. शिक्षा और साक्षरता के प्रसार संबंधी

2. कृषि और ग्रामीण विकास

3. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण

4. विज्ञान और प्रौद्योगिकी

5. महिला कल्याण

6. समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण संबंधी

7. पर्यावरण और सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा

8. राष्ट्रीय एकीकरण

इन विषयों से सम्बंधित कंटेंट दिखाने की एडवाइजरी सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा देश के सभी टीवी चैनलों को दी गई है. कहा गया है कि ये कार्यक्रम एक बार में भी प्रसारित किया जा सकता है और छोटे-छोटे स्लॉट में कई बार भी प्रसारित किया जा सकता है. लेकिन महीने भर में 15 घंटे के कार्यक्रम दिखाया जाना जरूरी है. 

विदेशी चैनल, स्पोर्ट्स चैनल और वाइल्ड लाइफ से जुड़े कंटेंट दिखाने वाले चैनल हैं उन्हें लोक सेवा प्रसारण वाले 30 मिनट के शोज को दिखाने  की बाध्यता नहीं है. सरकार ने कहा है कि इन कार्यक्रमों में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बाद कभी भी दिखाया जा सकता है. 

Similar News