Central Employees: कर्मचारियों की सैलरी में 20000 से 2.23 लाख का होगा लाभ, जानें कैसे?

Central Employees: केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है मार्च माह में बड़ा फायदा।;

Update: 2022-02-28 14:38 GMT

Central Employees: शुरू हो रहा मार्च माह कर्मचारियों के लिए अच्छी न्यूज लेकर आ सकता है। जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 20 हजार से 2.32 लाख तक फायदा हो सकता है।

खबरों के मुताबिक एआईसीपीआई-आईडब्लू के आंकड़े के जारी होने के बाद मार्च में केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 34 प्रतिशत हो सकता है। उसके साथ ही जनवरी-फरवरी यानि 2 महीने का बकाया एरियर भी मिल सकता है। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

एक करोड़ कर्मचारियों एवं पेशनर्रा को लाभ

खबरों के तहत सब कुछ ठीक रहा और यह इसे लागू किया जाता है तो इसका लाभ देश भर के तकरीबन 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 60 लाख पेंशनरों को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने पर वेतन में 20848, 73440 और 232152 रुपए तक वृद्धि हो सकती है। माना जा रहा है कि 5 राज्यों के चुनावों की आचार संहिता हटने के बाद होली के आसपास महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जा सकती है।

बढ़ सकता है 3 प्रतिशत हाउस रेंट अलाउंस

एरियर एवं मंहगाई भत्ता के साथ ही केन्द्रीय कर्मचारियों को एचआरए, हाउस रेंट अलाउंस का भी तोहफा मिल सकता है। माना जा रहा है कि 11.56 कर्मचारियों का 3 प्रतिशत एचआरए बढ़ाया जा सकता है। अगर एचआरए 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी होता है तो सैलरी में 8100 रूपए तक फायदा मिलेगा। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को उनकी श्रेणियों के हिसाब से 9 फीसदी, 18 फीसदी और 27 फीसदी की दर से भत्ता मिलता है। हांलाकि खबरों में दिए गए भत्ता आकंड़े में कंम ज्यादा भी हो सकता है और यह सरकार की घोषणा के बाद ही तय होगा।

Tags:    

Similar News