CBSE 10th-12th Board Exam: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सीबीएसई सहित अन्य बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी

CBSE 10th 12th Board Exam News: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बोर्ड परीक्षाएं ऑफ लाइन कराए जाने का निर्देश दिए है;

Update: 2022-02-23 11:37 GMT

UP Board 10th 12th Results 2022

CBSE 10th 12th Board Exam News: बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन कराए जाने की गई दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया है। कोर्ट ने निर्देश दिए है कि देश भर में 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड (Offline Mode) में ही आयोजित होगी। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला बुधवार को सुनाया है।

कोर्ट ने कहा

जस्टिस एएम खानविलकर ने कहा कि इस तरह की याचिका पब्लिसिटी पाने के लिए दायर की जाती है और स्टूडेंट्स में भ्रम की स्थिति बन जाती है। उन्होने इस तरह की याचिका पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए है। दरअसल फिजिकल बोर्ड एग्जाम को रद्द करने की मांग एक याचिका लगारक की गई थी।

याचिका कर्त्ता के वकील ने कहा

ऑफ लाइन परीक्षा कराए जाने को लेकर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि कोरोना केस घटने के बावजूद ऑफलाइन कक्षाएं आयोजित नहीं की गई। वहीं, कक्षाएं भी पूरी नहीं हुई हैं तो फिर ऑफलाइन परीक्षाएं कैसे आयोजित की जा सकती हैं? इन्हें रद्द करना चाहिए और वैकल्पिक मूल्यांकन प्रक्रिया तैयार की जानी चाहिए। खबरों के तहत सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की टर्म-सेंकड बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से आयोजित करने का फैसला किया है।

Tags:    

Similar News