Lucknow-Bilaspur Bus Accident: लखनऊ से बिलासपुर जा रही बस पलटी, 20 घायल
उमरिया जिले (Umaria) के कोतवाली थाना के निगहरी के समीप यूपी से छत्तीसगढ़ जा रही बस पलट गई।;
Lucknow Bilaspur Bus Accident News: उमरिया जिले (Umaria) के कोतवाली थाना के निगहरी के समीप यूपी से छत्तीसगढ़ जा रही बस पलट गई। दुर्घटना के चलते बस में सवार 20 सवारियां घायल हो गई। घायलों को जिला चिकित्सालय उमरिया में भर्ती करा दिया गया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि लखनऊ से बिलासपुर जा रही बस जैसे ही थाना क्षेत्र के निगहरी के समीप पहुंची तेज रफतार में बस चला रहा चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। अनियंत्रित हुई बस पलट गई। दुर्घटना के कारण मौके पर चीख पुकार की स्थिति निर्मित हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। बताते हैं कि 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत सामान्य बताई गई है। अस्पताल पहुंच कर एसपी प्रमोद सिन्हा ने भी घायलों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया।
ये हैं घायल
बस दुर्घटना के कारण उसमें सवार घायलों में भूमिका साहू, नीतू साहू निवासी कवर्धा, तुलसी कुमार, बनिता पत्नी बंसत राय बिलासपुर, सुजीत सिंह यूपी, दिलीप कुमार कवर्धा, नरेन्द्र शुक्ला प्रयागराज, जीवन पुत्र मंगनी पटेल छत्तीसगढ़, घनश्याम पटेल, दरसराम पुत्र तेजराम बिलासपुर, दीपक पुत्र दुखूराम उड़ीसा, राजेश पुत्र कमला प्रसाद निवासी खोह, हलधर पुत्र दासरती पटेल खरसिया रायगढ़, प्रमोद कुमार पुत्र टीकाराम निवासी घटगांव शामिल है।