घर बनाना फिर हुआ महंगा, सीमेंट और सरिया की कीमत में हुई भयंकर बढ़ोत्तरी, जानिए ताजा रेट
घर बनाना फिर हुआ महंगा, सीमेंट और सरिया की कीमत में हुई भयंकर बढ़ोत्तरी, जानिए ताजा रेट! Building a house again became expensive, there was a huge increase in the price of cement and bars, know the latest rate;
Saria-Cement Update Rate: महंगाई के इस दौर में घर बनाने का सपना लगता है सपना ही रह जाएगा। लोग घर बनाना तो चाह रहे हैं लेकिन महंगाई की वजह से घर के अधूरे निर्माण कार्य पड़े हुए हैं। मार्च और अप्रैल के महीने में सरिया तथा सीमेंट के दाम बढ़े हुए थे। मई माह के मध्य काल में सीमेंट (Cement) और सरिया (Saria) के दाम में गिरावट आई। जिससे लोगों में एक आस बंधी कि आप किसी तरह घर तो बना ही लेंगे। लेकिन यह खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं चली। एक बार फिर सरिया और सीमेंट (Building Materials) के दाम में बढ़ोतरी हो चुकी है। जाने कितना बढ़ा रेट।
सरिया के भाव
मिल रही जानकारी के अनुसार सरिया की कीमत एक बार फिर बढ़ गई है। पिछले दो-तीन दिनों के दाम पर ध्यान दें तो पता चलता है कि सरिया 1100 प्रति टन तक बढ़ गई है। मार्च में कुछ जगह पर यह भाव 85000 प्रति टन तक पहुंच गया था। अंतिम मई के महीने में रेट घटकर 44,000 टन पर आ गया था। लेकिन एक बार फिर सरिया के दाम बढ़ गए हैं।
सीमेंट के बढ़े दाम
पक्के घर के निर्माण में मुख्य भूमिका अदा करने वाली सीमेंट महंगी होती जा रही है। आम आदमी घर कैसे बना पाएगा यह किसी को नहीं पता। हाल के दिनों में 10 से 20 रुपए प्रति बोरी की दर से सीमेंट के भाव बढ़ गए हैं। इसके पूर्व सीमेंट के दाम में 10 से 5 रूपये की कटौती हुई थी। लेकिन यह भी ज्यादा दिन तक स्थिर नहीं रह पाई। और देखते ही देखते 10 से 20 रूपये प्रति बोरी की दर से सीमेंट में बढ़ोतरी हो चुकी है।