BSNL के 75 रुपये वाले प्लान ने मचाया धमाल, किया सब कुछ फ्री

BSNL के 75 रुपये वाले प्लान में आप सब कुछ पा सकते है.;

Update: 2022-04-11 17:45 GMT

BSNL देश की सबसे बड़ी सरकारी टेलीकॉम कंपनी है. Jio, Airtel और Vodafone Idea के 30 दिन के प्लान 250 से लेकर 300 रुपये तक है वही BSNL के पास पहले से ही 30 दिन तक चलने वाले कई प्लान्स मौजूद हैं. इन प्लान्स की कीमत 75 रुपये, 24 रुपये और 102 रुपये है. चलिए जानते है इन प्लान के बारे में..

75 RS. BSNL Plan

BSNL के इस प्लान की खासियत है कि इसमें डेटा, कॉलिंग और अन्य बेनिफिट्स दिए जाते हैं. प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ वॉयस कॉलिंग के लिए 200 मिनट और 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. इसके अलावा फ्री कॉलरट्यून्स का भी लाभ मिलता है.

24 RS. BSNL PLAN 

24 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिन की है. यह एक कॉलिंग वाउचर है, जिसमें डेटा या मैसेज ऑफर नहीं किए जाते. इस प्लान में वॉयस कॉलिंग का चार्ज 20 पैसे प्रति मिनट लिया जाता है.

102 RS. BSNL PLAN 

BSNL के 102 रुपये वाले प्लान में डेटा, कॉलिंग और मैसेज तीनों की सुविधाएं मिलती हैं. 30 दिन वैलिडिटी वाले इस प्लान में 1 जीबी डेटा, 6 हजार वॉयस सेकेंड्स और 100 SMS दिए जाते हैं. अगर आपको डेटा की जरूरत नहीं है और कॉलिंग के लिए प्लान ढूंढ रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए सही हो सकता है.

Tags:    

Similar News