ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने ट्रैफिक नियम तोडा! 10 हज़ार रुपए का चालान कट गया, इस अफसर ने इंदिरा गांधी का काटा था चालान
ऋषि सुनक का कटा चालान: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का 10 हज़ार रुपए का चालान कटा है, उन्होंने ट्रैफिक नियम तोडा था;
British PM Rishi Sunak Fined 100 Euros: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का चालान कट गया (Rishi Sunak Fined For Not Wearing Seatbelt). उन्होंने सीटबेल्ट नहीं पहना था. गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था, सुनक पीछे बैठे थे. UK PM का चालान शुक्रवार को लंकाशायर पुलिस (Lancashire Police) ने काटा है. उनपर 100 पाउंड का फाइन लगाया गया है. इतना ही नहीं सुनक ने लंकाशायर पुलिस और UK की पब्लिक से अपने किए की माफ़ी भी मांगी है.
आधी दुनिया यह सोचकर ही परेशान हो गई है कि आखिर UK की पुलिस अपने ही देश के प्रधानमंत्री का चालान कैसे काट सकती है. सीटबेल्ट ही तो बस नहीं लगाई थी! और PM का चालान काटने की हिम्मत कौन कर सकता है. इस बात का सीधा जवाब है 'वह UK है, जहां के नियम कायदे सामान्य नागरिक से लेकर देश के प्रधानमंत्री और खुद बकिंघम पैलेस में रहने वाली रॉयल फैमिली पर लागू होते हैं. 'वहां चाचा विधायक हैं हमारे' वाला डायलॉग काम नहीं करता है.
पुलिस ने सुनक को रोककर चालान नहीं काटा, जब वह बैकसीट में बैठकर सोशल मिडिया में एक वीडियो बना रहे थे. तब पुलिस ने वीडियो में देखा कि 'अरे पीएम साहेब तो सीटबेल्ट ही नहीं लगाए हैं' मतलब इतना सख्त कानून है.
दूसरी बार ऋषि सुनक ने नियम तोडा है
यह कोई पहला मौका नहीं है जब ऋषि सुनक का चालान काटा गया है. इससे पहले जब वो पीएम नहीं थे और सिर्फ बॉरिस जॉनसन की सरकार में मंत्री थे तब भी उनपर फ़ाईन लगा था. जून 2020 में लॉकडाउन के दौरान बॉरिस जॉनसन और उनकी वाईफ कैरी के साथ ऋषि पार्टी करने गए थे. तब ऋषि सुनक पर Lockdown नियम तोड़ने पर फ़ाईन लगा था. उस वक़्त वह तत्कालीन प्रधानमंत्री के साथ बैठे थे.
ऋषि सुनक का 100 पाउंड का चालान कटा तो इधर भारत में भसड़ छिड़ गई. लोग UK के कानून की दाद देने लगे और ऋषि सुनक को जिम्मेदार पीएम कहते हुए भारत की कानून व्यवस्था में सवाल खड़े करने लगे. पब्लिक का कहना है कि- जैसे यूके पीएम का चालान कटा है क्या ऐसा नियम तोड़ने पर भारत के प्रधानमंत्री का चालान काटा जा सकता है?
खैर इस सवाल का जवाब हर भारतीय को पहले से मालूम है, यहां तो सरपंच भी अपनी फार्चूनर गाड़ी में रौब झाड़ता है. मगर एक बार ऐसा हुआ था जब भारतीय प्रधानमंत्री का चालान कट गया था
किरण बेदी ने इंदिरा गांधी का चालान काट दिया था
भारत में यह पहला और एकमात्र मामला था जब किसी पुलिस अफसर ने देश के प्रधानमंत्री पर फ़ाईन लगा दिया था. यह वाकिया 1982 का था. तब देश की पहली महिला IPS अफसर किरण बेदी दिल्ली में ट्रैफिक DSP हुआ करती थीं. तब दिल्ली में एशियाई गेम्स होने वाले थे. दिल्ली के CP के आउटर सर्किल के पास मिंटो ब्रिज में इंदिरा गांधी की कार आकर खड़ी हो गई थी. कार का ड्राइवर ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए गाड़ी पार्क कर रहा था.
किरण बेदी उसके पास गईं और बोलीं 'यहाँ से गाड़ी हटाइए' तो ड्राइवर बोला- मैडम प्राइम मिनिस्टर की गाड़ी है, तब किरन बेदी का माथा ठनका और उन्होंने क्रेन मंगवाकर कार को हटवा दिया। और चालान काट दिया। लेकिन किरण बेदी को ऐसा करना भारी पड़ा. उनका तुरंत तबादला कर दिया गया और VIP सिक्योरिटी इंचार्ज बना दिया गया.