BCC पर भड़के ब्रिटिश सांसद, बोले- डॉक्यूमेंट्री में पीएम मोदी को दोष देना, निचली पत्रकारिता को दर्शाता है

British MP ने BBC Documentary की आलोचना करते हुए कहा- मेरा तो खून खौल उठा, ऐसे किसी पर कीचड़ नहीं उछालना चाहिए;

Update: 2023-02-16 08:49 GMT

British MP On BBC Documentary: भारत में इस समय दो चीज़ें ट्रेंड हो रही हैं. पहली BBC Documentary और दूसरी BBC में IT की रेड. लोग दोनों को जोड़कर देख रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि BCC ने गुजरात दंगों पर डॉक्यूमेंट्री बनाई इसी लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने BBC दिल्ली और मुंबई ऑफिस में छापा मारा। लेकिन अब इस मामले में ब्रिटिश सांसद का बयान सामने आया है. जिन्होंने अपने ही देश के सबसे बड़े मीडिया चैनल की आलोचना की है. उन्होंने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को निचली पत्रकारिता कह डाला है. 

UK MP रॉबर्ट ब्लैकमैन (Robert Blackman) का कहना है कि पीएम मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' (India: The Modi Question) ना सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि एक प्रोपेगैंडा है. उनका कहना है कि यह डॉक्यूमेंट्री ऐसे संकेतों से भरी पड़ी है जिसमे पीएम मोदी की नकरतकम छवि बने. उन्होंने कहा कि मुझे BBC से ऐसी उम्मीद नहीं थी. 

रॉबर्ट ब्लैकमैन बीबीसी को क्या कहा 

Robert Blackman On BBC: रॉबर्ट ब्लैकमैन ब्रिटेन के हॉरो ईस्ट से सांसद हैं. वह इन दिनों जयपुर में ठहरे हुए हैं. जब रॉबर्ट इंडिया आए तो मीडिया उनसे BBC पर IT का एक्शन और बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री से जुड़े सवाल पूछने चली गई. 

उनसे पुछा गया कि- क्या आपको भी ऐसा लगता है कि BBC में IT की रेड का कारण गुजरात दंगों पर बनाई डॉक्यूमेंट्री है? 

इसके जवाब में उन्होंने कहा- BBC की डॉक्यूमेंट्री बदनाम करने वाले संकेतों और किसी पर कीचड़ उछालने वाली बातों से भरी पड़ी है. मैंने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के दोनों पार्ट देखे हैं. इसमें जिस तरह की बातें हैं उन्हें देखकर मेरा खून खौल गया. मुझे लगता है कि BBC, जो कि UK की सरकार से स्वतंत्र मीडिया है, को इस तरह किसी को बदनाम करने वाले कामों में शामिल नहीं होना चाहिए. भारत सरकार को ये तय करने का पूरा अधिकार है भारत में क्या दिखाया जाए और क्या नहीं." 

 

Similar News