एमपी के भोपाल में तेज बारिश, विदिशा-अमरकंटक में ओले गिरे, ग्वालियर, सागर, गुना में भी बदला मौसम
मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज भी बेमौसम बारिश का दौर जारी रहा। विदिशा और अनूपपुर में दोपहर तक तेज गर्मी के बाद अचानक मौसम बदला। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी और ओले भी गिरे। भोपाल, ग्वालियर, सागर, गुना, अशोकनगर और दमोह में भी पानी गिरा। बड़वानी में खड़कल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसका 10 साल का बेटा घायल हो गया। दूसरी ओर प्रदेश के दूसरे इलाकों में गर्मी का दौर भी जारी रहा। खजुराहो सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 45.4 डिग्री दर्ज किया गया। जबलपुर में भी झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। आमतौर पर मई के आखिरी में मध्यप्रदेश में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। ग्वालियर में 47 डिग्री तो भोपाल में पारा 46 डिग्री तक पहुंच जाता है। इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत बाकी जिले भी गर्म रहते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। प्रदेश में 2 सिस्टम एक्टिव हैं। इसके चलते मई में गर्मी से थोड़ी राहत है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मई के आखिर में ऐसा ही मौसम रहेगा। इस कारण टेम्प्रेचर भी लुढ़क जाएगा।
स्टेशन पर ट्रेन रोकना भूला ड्राइवर, 700 मीटर तक आगे ले गया था ट्रेन, गलती का अहसाह हुआ तो रेवर्स लाया
केरल में एक स्टेशन पर लोको पायलट (ड्राइवर) ट्रेन रोकना भूल गया। वह ट्रेन को 700 मीटर आगे ले गया। फिर गलती का एहसास होने पर वह ट्रेन को रिवर्स करके वापस स्टेशन पर लाया। इस स्टेशन पर न तो स्टेशन मास्टर है और न ही सिग्नल, इसीलिए ड्राइवर से चूक हो गई। घटना केरल के अलापुझा जिले की है। तिरुवनंतपुरम से शोरानूर जा रही 16302 वेनाड एक्सप्रेस के लोको पायलट को रविवार सुबह 7.45 बजे चेरियनाड स्टेशन पर ट्रेन रोकना था। कुछ यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे और कुछ यात्रियों को ट्रेन से उतरना भी था, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी।
मणिपुर में 18 दिन बाद एक बार फिर हिंसा
मणिपुर में 18 दिन बाद एक बार फिर हिंसा हुई। राजधानी इंफाल में सोमवार को उपद्रवियों ने खाली पड़े घरों में आग लगा दी। हिंसा को देखते हुए सरकार ने इलाके में सेना तैनात कर दी। कर्फ्यू लगा दिया गया और 26 मई तक इंटरनेट भी बैन कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह 10 बजे न्यू लम्बुलेन के लोकल मार्केट में जगह को लेकर मैतेई और कुकी समुदाय के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद उपद्रवियों ने कुछ घरों में आग लगा दी। हिंसा को देखते हुए सेना को बुलाया गया। पुलिस ने दो उपद्रवियों को पकड़ा है, उनसे हथियार बरामद किए गए हैं।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का पहला चरण 30 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक़ अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का पहला चरण इस साल के अंत यानी 30 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है. वहीं पहली और दूसरी मंजिल अगले साल के अंत दिसंबर 2024 तक पूरा हो सकता है. ANI ने यह जानकारी राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के हवाले से दी है.
G-7 Meeting: पीएम मोदी से गले मिले बाइडेन, यूक्रेन के राष्ट्रपति से हुई मुलाकात
G-7 मीटिंग में जहां सभी देशों के प्रमुख एक दूसरे से हाथ मिलाकर ग्रीटिंग्स दे रहे थे वहीं दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन खुद पीएम मोदी के पास चलकर आए और उन्हें लगे लगा लिया। Joe Biden Hugs Modi Pic पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है. यह भारत और अमेरिका की मजबूत दोस्ती का प्रतीक बन गई है.
"जनगणना देश के विकास को रेखांकित करने वाली प्रक्रिया है...आज से जनगणना साहित्य के सारे प्रकाशनों की ऑनलाइन बिक्री शुरु हो गई है। इससे शोधकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी।"
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली