रेलवे पुल पर ब्लास्ट, ट्रैक को उड़ाने की साजिश, पीएम मोदी ने 13 दिन पहले किया था उद्घाटन

Udaipur Railway Track Blast News: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर ब्लास्ट;

Update: 2022-11-14 07:08 GMT

Udaipur Railway Track Blast News: जिस उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन को 13 दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर चालू किया था। उसमें ब्लास्ट हो गया है। जिससे पटरियों पर क्रैक आ गया। जानकारी मिलते पुलिस एवं जांच अधिकारी मौके पर पहुचे। जंहा पटरियां क्रैक्र पाई गई है तो वही मौके से विस्फोटक भी बरामद किया गया है। जानकारी के तहत घटना के 4 घंटे पहले ही वहां से ट्रेन गुजरी थी। घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर में रोक दिया गया है।

बड़ी साजिश की आशंका

जिस तरह से उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन में ब्लास्ट किया गया है उससे माना जा रहा है कि बदमाशों की साजिश पुल को उड़ाने और रेलवे ट्रैक को बर्बाद करने की थी। जिसके चलते जांच टीमें इस घटना को आंतकी साजिश से जोड़ कर अपनी जांच कर रही है। ज्ञात हो कि इस रेलवे लाइन का शुभारंभ 31 अक्टूबर को किया गया था।

जांच के लिए लगाई गई टीमें

घटना को लेकर रेल मंत्रालय गंभीर हो गया है। स्वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस सबंध में जानकारी ली है। उन्होने कंहा है कि इस घटना की जांच के लिए एटीएस, एनआईए एवं रेलवे पुलिस को लगाया गया है। जिससे घटना कारित करने वालो तक जांच टीम पहुच सकें और रेलवे लाइन को छतिग्रस्त करने वालों को बक्सा नही जाएगा।

ग्रामीणों की सर्तकता से टला बड़ा हादसा

रेलवे लाइन में हुए ब्लास्ट की यह घटना उदयपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओढ़ा रेलवे पु​ल की है। खबरों के तहत शनिवार की रात 10 बजे ग्रामीणों ने धमाके की आवाज सुनी तो तौके पर पहुच गए। जंहा उन्होने पाया कि रेलवे पटरियों पर विस्फोटक पड़ा है और पटरी छतिग्रस्त है। उन्होने इसकी सूचना रेलवे विभाग को तत्काल दे दी। जिससे रेलवे विभाग ने उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन की ट्रेनों को रोक दिए, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।

Tags:    

Similar News