एक केंडिडेट ऐसा भी: पीएम मोदी जैसे दिखने वाले शख्स को बीजेपी ने नहीं दिया टिकट, अब निर्दलीय लड़ेंगे

PM Modi Look a Like: अभिनंदन बिलकुल देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तरह दीखते हैं लेकिन मोदी जैसा दिखने का मतलब ये नहीं है कि उनसे चुनाव लड़ने बीजेपी टिकट देदे;

Update: 2022-02-04 10:02 GMT

BJP did not give ticket to Abhinandan, who looks like PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हम शक्ल अभिनंदन पाठक को भारतीय जनता पार्टी ने यूपी चुनाव लड़ने टिकट देने से मना कर दिया। अभिनंदन पाठक  देश के पीएम मोदी के बहुत बड़े सपोर्टर हैं और सबसे पहले वो तब सामने आए थे जब पीएम ने साल 2019 में दोबारा प्राइम मिनिस्टर बने थे। 

इसी माह से यूपी विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी चुन-चुन कर अपने कैंडिडेट्स के नाम जारी कर रही है. इस बीच मोदी जैसे दिखने वाले इस शख्स ने भी राजनीती में हाथ आज़माने की सोची और सीधा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर यूपी के पूर्वांचल में किसी भी विधानसभा सीट से टिकट देने के लिए पत्र लिखा था। 

फिर क्या हुआ 

जाहिर है नरेंद्र मोदी जैसे दिखने और होने में काफी फर्क है। जेपी नड्डा और अमित शाह ने मोदी के Look a Like अभिनंदन को ज़रा सा भी भाव नहीं दिया। उनके लिए  वक़्त जाया करने वाला मजाक ही था। जब कई दिनों तक अभिनंदन को पत्र का उत्तर नहीं मिला तो बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ने के सपने को छोड़ दिया। 

अब क्या करेंगे मोदी के हमशक्ल 

अभिनंदन पाठक नरेंद्र मोदी के बड़े वाले फैन हैं उन्हें लगा क्योंकि वो नरेंद्र मोदी जैसे ही दिखते हैं तो बीजेपी उन्हें चुनाव लड़ने का मौका देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि अभिनंदन पाठक ने यूपी लखनऊ के सरोजनी नगर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की योजना बनाई थी लेकिन अब वो पूर्वांचल में से किसी एक विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। 

Tags:    

Similar News