Big Update: साबुन एवं सर्फ की कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान, लेटेस्ट रेट को लेकर आई बड़ी अपडेट

Big Update: साबुन एवं सर्फ की कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान, लेटेस्ट रेट को लेकर आई बड़ी अपडेट! Big announcement regarding the prices of soap and surf, big update about the latest rate

Update: 2022-04-16 06:21 GMT

लंबे समय तक रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते लगातार महंगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के बाद अब हिंदुस्तान युनिलीवर ने साबुन और सर्फ की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी की है। जिससे आम आदमी की मुश्किलें बढ़ी है। एफएमसीजी कंपनी ने कीमतों में 20 फीसदी तक का इजाफा किया है। जानकारी के लिए बता दें कि व्हील, लाइफबाॅय, रिन समेत कई साबुनों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण प्रोडक्ट के बढ़ाये गए दाम

कंपनी ने बताया कि लगातार कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण साबुन और डिटर्जेंट की कीमतों में इजाफा किया गया है। इनपुट कॉस्ट में हो रही बढ़ोतरी के कारण पिछले साल भी साबुन और सर्फ की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। डव और पीयर्स के 125 ग्राम प्रति यूनिट वाले एक पैक की कीमत में 10 से 12 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, व्हील डिटर्जेंट के 500 ग्राम और 1 किलो के पैकेट की कीमत ₹32 से बढ़ाकर ₹33 और ₹63 से बढ़ाकर ₹65 की गई है। इसी तरह लाइफ बाॅय साबुन के 4 टिकियों वाले एक बंडल की कीमत 124 से ₹136 कर दी गई है। कंपनी ने विम लिक्विड के 500ml के पाउच की कीमत ₹99 से बढ़ाकर ₹104 कर दी है।

कंपनी ने प्रोडक्ट के दाम बढ़ाने का फैसला कच्चे माल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण लिया है। हिंदुस्तान युनिलीवर ने 2022 में पहले भी कच्चे माल के दामों में बढ़ोतरी के कारण ही प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए थे।

Tags:    

Similar News