Big News: देश के 138 करोड़ लोगो के लिए RBI की चेतावनी, 100, 200 और 500 की नोट को लेकर बड़ा अपडेट

देश के करोड़ो लोगो के लिए RBI ने बेहद जरूरी निर्देश दिए है. यदि आपके जेब में 100, 200 और 500 की नोट है तो खबर को जरूर पढ़े.

Update: 2022-03-18 14:01 GMT

जिंदगी में आप कभी नोटबंदी को नहीं भूल सकते है. कैसे रातोरात लोगो के करोडो रूपए रद्दी के भाव हो गए थे. आपको बता दे की नोटबंदी का असर आज भी देखा जा रहा है. नोटबंदी के बाद बाजार में तेजी से नकली नोटों (counterfeit notes) का व्यापार हो रहा है. नकली नोट की बढ़ती संख्या RBI को परेशान करके रखी है. हालांकि बीच-बीच में RBI लोगो को सतर्क रहने की बाते करती रहती है. आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आपके जेब में पड़ी 100, 200 और 500 की नोट नकली हो सकती है. देश के 138 करोड़ लोगो के लिए ये खबर बेहद ही जरूरी है. 

RBI ने दिशा निर्देश जारी कर बताया की वर्ष 2020-21 में 5.45 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली नोट पकड़े गए हैं. चलिए अब जानते है की कैसे आप नकली नोट की पहचान कर सकते है. 

ये है तरीका 

- 100 रुपये के असली नए नोट की पहचान करने का पहला तरीका यह है कि असली नोट पर सामने वाले दोनों हिस्से पर देवनागरी में 100 लिखा है. वहीं नोट के बीच में महात्मा गांधी की फोटो लगी है। साथ ही 100 रुपये के असली नोट पर RBI, भारत, INDIA और 100 छोटे अक्षरों में लिखा है। 100 रुपये या उससे अधिक मूल्य वाले नोट पर महात्मा गांधी का चित्र, रिजर्व बैंक की सील, गारंटी और प्रॉमिस क्लॉज, अशोक स्तंभ, आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर और दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए आइडेंटिफिकेशन मार्क इंटैग्लियो में प्रिंटेड (Intaglio printing) होते हैं।

- 200, 500 और 2000 रुपये के नोट पर यह मूल्य एक रंग बदलने वाली स्याही से लिखा होता है. जब नोट को समतल रखा जाता है तो इन अंकों का रंग हरा दिखाई देता है, लेकिन जब इन्हें थोड़ा घुमाया जाए तो यह नीले रंग में बदल जाता है।


- नोट को किसी लाइट के सामने रखने पर यहां 500 लिखा हुआ दिखता है। आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर नोट रखेंगे तो यहां 500 लिखा दिखेगा। यहां पर देवनागरी में 500 लिखा होता है। पुराने नोट से तुलना करें तो महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है। नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है। पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है। यहां महात्मा गांधी की तस्वीर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी है।

- 500 के नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है। सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है। स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो मुद्रित है।


Tags:    

Similar News