राजस्थान से महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, जयपुर की एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर UPDATE

Indian Railways News: राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है।;

Update: 2023-08-05 12:40 GMT

राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर- सिकन्दराबाद-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का मुलताई स्टेशन पर नागपुर-जयपुर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का अमला स्टेशन पर जोधपुर-बंगलूरू जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का सांगली स्टेशन पर एवं उदयपुर-मैसूरु-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का सांगली स्टेशन पर ठहराव की अवधि को बढ़ाया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:

1. गाडी संख्या 19713/19714, जयपुर-सिकंदराबाद-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का मुलताई स्टेशन पर दिनांक 04.03.23 से छः माह के लिए ठहराव दिया गया था. जिसे अब अग्रिम आदेशों तक बढाया जा रहा है।

2. गाडी संख्या 22175 / 22176, नागपुर जयपुर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का अमला स्टेशन पर दिनांक 03.03.23 से छः माह के लिए ठहराव दिया गया था. जिसे अब अग्रिम आदेशों तक बढ़ाया जा रहा है।

3. गाडी संख्या 16533 / 18534, जोधपुर-बंगलुरू जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का सांगली स्टेशन पर दिनांक 10.04.23 से छ: माह के लिए हरा दिया गया था. जिसे अब अग्रिम आदेशों तक बढ़ाया जा रहा है।

4. गाड़ी संख्या 19667 / 19668, उदयपुर-मैसूरु-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का सांगली स्टेशन पर दिनांक 11.04.23 से छ माह के लिए ठहराव दिए गया था, जिसे अब अग्रिम आदेशों तक बढ़ाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News