CBSE Supplementary Exam 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री छात्रों के बड़ी खबर, कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, इस तारीख को होंगे एग्जाम

CBSE Supplementary Exam 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा।;

Update: 2023-05-31 10:08 GMT

CBSE Supplementary Exam 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा। जिसके लिए गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है। कक्षा दसवीं और बारहवीं की सप्लीमेंट्री (कंपार्टमेंट) परीक्षा में शामिल होने के होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 1 जून से प्रारंभ की जाएगी।

CBSE Supplementary Exam 2023 Application Last Date:

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक CBSE Supplementary Exam 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जून से प्रारंभ की जाएगी। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 जून 2023 निर्धारित की गई है। इस तिथि के पश्चात भी छात्रों को आवेदन पत्र भरने का अवसर मिलेगा किंतु छात्रों को लेट फीस अदा करना होगा। CBSE Supplementary Exam का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। 17 जुलाई को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

CBSE Supplementary Exam 2023 Application Fee:

CBSE 10th and 12th Class Supplementary Exam 2023 सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा के लिए 1 जून से आवेदन किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान छात्रों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। 15 जून तक आवेदन भरे जा सकेंगे। भारत में स्कूलों को प्रति सब्जेक्ट 300 रुपए आवेदन शुल्क Application Fee देना होगा। जबकि नेपाल के स्कूलों को 1000 रुपए और भारत के बाहर के स्कूलों को 2000 रुपए शुल्क देना होगा। हालांकि 15 जून के बाद भी आवेदन करने का अवसर मिलेगा किंतु लेट फीस अदा करना होगा। 16 से 17 जून के बीच फीस देने वाले उम्मीदवारों को 2000 रुपए लेट फीस लगेगी।

CBSE Supplementary Exam 2023 How to Apply:

सीबीएसई कक्षा दसवीं और बारहवीं के ऐसे छात्र जो पूरक आए हैं वह अपना आवेदन कर सकेंगे। एक या दो विषयों में विफल छात्रों को यह अवसर प्रदान किया गया है। कक्षा 12वीं में नियमित छात्र एक विषय के लिए आवेदन कर सकेंगे। जबकि कक्षा 10वीं के लिए कंपार्टमेंटल घोषित छात्र एक अथवा दो सब्जेक्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा CBSE Supplementary Exam 2023 के लिंक पर क्लिक करें। यहां हॉड कॉपी डाउनलोड कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन भरने के बाद शुल्क का भुगतान करते हुए सबमिट कर दें।

Tags:    

Similar News