पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी चूक, आवास में घुस गया अनजान आदमी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक सामने आई है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक सामने आई है। खबरों के तहत कोलकाता के कालीघाट स्थित आवास में एक संदिग्ध व्यक्ति बाउंडरी कूद कर परिसर में पहुंच गया था। जैसे ही ममता बनर्जी के सुरक्षा कर्मियों को इसकी भनक लगी तो वे पूरे परिसर को घेरे में ले लिए तो वही आरोपी युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
सीएम को प्राप्त है जेड श्रेणी की सुरक्षा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त हैं। इसे जेड श्रेणी सुरक्षा की चूक मानी जा रही है कि सीएम के आवास परिसर में कोई शख्स पहुच गया। तो वही सीएम आवास में शख्स के घुसने की जानकारी लगते ही कमिश्नर विनीत गोयल सहित आला अधिकारी पहुच गए और मामले को गंभीरता से ले रहे है।
आवास के नजदीक हो चुकी वारदात
खबरों के तहत पिछले माह सीएम आवास से कुछ ही दूरी पर पति-पत्नी की चाकू मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी। जांच के दौरान आसपास के कई सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए थें। तो वही अब सीएम आवास में घुसे बदमाश के चलते उक्त क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है। बहरहाल प्रशासन की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।