किसानों को बड़ी सौगात; दोगुनी होने वाली है पीएम किसान की राशि, 6 हजार की जगह 12 हजार दे सकती है मोदी सरकार
अब तक पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 9 किस्तें जारी हो चुकी हैं. देशभर के 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में योजना के तहत 19,500 करोड़ की राशि मोदी सरकार डाल चुकी है.;
केंद्र की मोदी सरकार देश भर के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात देने वाली है. पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की राशि दोगुनी करने की तैयारी है. अभी तक किसानों को 6 हजार रूपए सालाना दिए जाते थें, जिसे केंद्र सरकार 2 हजार की तीन किस्तों के रूप में किसानों के खातों में डालती थी. अब इसे 12 हजार करने की योजना है.
बिहार के कृषि मंत्री ने किया खुलासा
इस बात का खुलासा बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया है. अमरेंद्र प्रताप सिंह ने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) से मुलाक़ात की थी. बिहार लौटकर उन्होंने इस बात की जानकारी दी.
जल्द ऐलान करेगी मोदी सरकार
अमरेंद्र प्रताप सिंह की मानें तो सरकार ने राशि दोगुनी करने की तैयारियां भी पूरी कर ली है और जल्द ही इस बात का ऐलान पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और केंद्र सरकार हमेशा से ही किसानों के हित में फैंसले लेती आई है. अब किसानों को एक और बड़ी सौगात मिलेगी.
अब तक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रूपए भेजे गए
अभी तक PM-Kisan Samman Nidhi 9 किस्तें जारी की चुकी है. देश भर के 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में कुल 19,500 करोड़ रूपए सरकार भेज चुकी है. इसी माह की 9 तारीख को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की राशि भेजी गयी थी.