Bharat Bandh Kerala 16 February 2024: 16 फरवरी को केरल बंद?

संयुक्त किसान मोर्चा ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है.

Update: 2024-02-15 07:31 GMT

Kerala Bandh 16 February 2024, bharat bandh kerala: संयुक्त किसान मोर्चा ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. संयुक्त किसान मोर्चे ने 16 फरवरी के भारत बंद को लेकर प्रोग्राम जारी किया. बयान में कहा गया है कि कॉर्पोरेट लूट को खत्म करने, खेती-किसानी बचाने, भारत बचाने के लिए 16 फरवरी 2024 को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रामीण बंद रहेगा. भारत बंद होने का असर केरल में भी दिख सकता है.

is there bharat bandh tomorrow in kerala, tomorrow bharat bandh in kerala, tomorrow bharat bandh, is tomorrow bharat bandh in kerala

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 16 फरवरी 2024 को ग्रामीण बंद के लिए जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि एसकेएम देश भर के लोगों से कॉर्पोरेट लूट को खत्म करने, कृषि बचाने और भारत को बचाने के ऐतिहासिक संघर्ष को सफल बनाने के लिए समर्थन और सहयोग करने की अपील करता है.

बयान में कहा गया कि 16.02.2024 को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रामीण बंद रहेगा. गांव सभी कृषि गतिविधियों, मनरेगा कार्यों, ग्रामीण कार्यों को बंद रखा जाएगा. कोई भी किसान, खेत मजदूर और ग्रामीण मजदूर काम पर नहीं जाएगा.

is bharat bandh confirmed tomorrow in kerala, is bharat bandh confirmed tomorrow 2024

भारत बंद दौरान परिवहन, कृषि गतिविधियां, मनरेगा ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक व सेवा क्षेत्र के संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं जैसे एम्बुलेंस का संचालन, विवाह, मेडिकल दुकानें, बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र आदि को नहीं रोका जाएगा।

Tags:    

Similar News