होली से पहले देश की 138 करोड़ जनता को बड़ा झटका, गैस सिलेंडर से लेकर ये सब चीज़े हुई महँगी

देश की 138 करोड़ जनता को होली से पहले ही बड़ा झटका मिल गया. तेजी से बढ़ रही महंगाई आमजन को परेशान कर दी है.;

Update: 2022-03-16 13:18 GMT

होली (Holi 2022) आने में अब सिर्फ 1 दिन ही बचा है. कल होलिका दहन मनाई जाएगी साथ ही अगले दिन रंगपंचमी मनाई जाएगी. होली के ख़ुशी के मौके पर आम जनता को बड़ा झटका लगा है जो देश के 138 करोड़ लोगो को जरूर जानना चाहिए. सरकारी नौकरी के लोगो के लिए तो थोड़ा ही दुखद खबर है लेकिन प्राइवेट नौकरी और बिजनेस करने वालो लोगो के सीधे जेब में असर हुआ है. जानकारी के मुताबिक महंगाई का सीधा असर आम जन-जन में पड़ रहा है. आपको बता दे की दूध, चाय, कॉफी, मैगी से लेकर गैस सिलेंडर और सीएनजी की कीमते बढ़ाकर आमजन को बड़ा झटका दिया गया है. होली से पहले आम लोगो को मिला ये झटका बर्दास्त से बाहर नजर आ रहा है. 

ये चीज़े हुई महंगी 

- दूध कंपनिया अमूल, पराग और मदर डेयरी सहित कई दूध कंपनियों ने लगभग 2 रुपये तक कीमत बड़ा दी है. 

-12 रूपए की 70 ग्राम वाली मैगी (maggi price list) अब आपको 14 रूपए में दी जाएगी.

-चाय-कॉफी की बात करे तो Bru की कीमतों में 3 से 7 फीसदी तक का इजाफा हो गया है. इसके अलावा ब्रू गोल्ड कॉफी के जार की कीमत में 3 से 4 फीसदी तक बढ़ा दी गई है. 

-EPFO की ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटा कर 8.1 फीसदी कर दिया गया है. 

-CNG की कीमतों में 50 पैसे से लेकर 1 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है.

-सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में करीब 105 रुपये का इजाफा कर दिया है. 

Tags:    

Similar News