बैंक 10 दिन रहेंगे बंद, जल्द निपटा लें सारे कामकाज, स्कूलों में छुट्टी को लेकर बड़ा UPDATE
School & Bank Holidays: इस महीने भी हर महीने की तरह बैंकों और स्कूलों में छुट्टी का ऐलान हो चुका है। बैंक संबंधी आपके जितने भी कार्य बकाया हैं उनको समय रहते निपटा लें अन्यथा बैंकों की छुट्टियों के दिन आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।;
School & Bank Holidays: इस महीने भी हर महीने की तरह बैंकों और स्कूलों में छुट्टी का ऐलान हो चुका है। बैंक संबंधी आपके जितने भी कार्य बकाया हैं उनको समय रहते निपटा लें अन्यथा बैंकों की छुट्टियों के दिन आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल और बैंक की छुट्टियों का आदेश जारी हो चुका है। तो आइए जानते हैं कि बैंकों व स्कूलों में अगस्त महीने में किन तिथियों पर अवकाश रहेगा।
Bank Holidays August Month: दस दिन रहेंगी स्कूल व बैंकों की छुट्टियां
हर महीने की तरह अगस्त के महीने में भी स्कूलों और बैंकों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। यदि आपका भी कोई बैंक संबंधी कार्य रुका है तो उसको तुरंत बैंक जाकर करवा लें अन्यथा बैंकों के अवकाश के दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सभी बैंकों व स्कूलों में संडे और त्योहारों की वजह से छुट्टियां रहेंगी। बैंक का काम निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले कैलेंडर अवश्य चेक कर लें। क्योंकि अगस्त महीने में कुल 10 दिन अवकाश रहेगा जिससे कामकाज नहीं होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Bank Holidays की लिस्ट जारी कर दी है। हर महीने बैंकिंग हॉलिडे लिस्ट रिजर्व बैंक द्वारा जारी कर दिया जाता है।
School Holidays August Month: स्कूल की छुट्टियां
अगस्त के महीने में स्कूलों के अवकाश का ऐलान कर दिया गया है। इस महीने में इस बार कुछ ज्यादा ही छुट्टियां देखने को मिल रही हैं। ऐसा लगता है कि पूरे महीने ही स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे। सबसे पहले तो रविवार की छुट्टी, इसके बाद देश में सबके राज्य के अलग-अलग त्योहारों की वजह से स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। देश में हर राज्य के अपने अलग-अलग बोर्ड हैं और वहां लोकल छुट्टियां भी अलग-अलग रहती हैं।
School & Bank Holidays August Month: अगस्त महीने में अवकाश
स्कूल तथा बैंक में अवकाश अगस्त महीने में इस प्रकार रहेगा। इनमें से कुछ छुट्टियां कुछ अलग-अलग राज्यों में लागू होंगी। 6 अगस्त को रविवार के कारण पूरे देश के बैंक में अवकाश था। वहीं 8 अगस्त को रम फाट के कारण गंगटोक में टेंडोंग लो में बैंक हॉलिडे रहा। अब 12 अगस्त को दूसरा शनिवार है जिसके कारण देश में बैंक का अवकाश रहेगा। 13 अगस्त रविवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसरपर देश भर के बैंकों में अवकाश, 16 अगस्त पारसी नव वर्ष के कारण मुंबई, नागपुर और बेलापुर बैंक हॉलिडे, 18 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद, 20 अगस्त रविवार को देश भर में बैंक बंद, 26 अगस्त चौथे शनिवार को देश भर के बैंकों में अवकाश, 27 अगस्त रविवार को देश भर के बैंकों में छुट्टी, 28 अगस्त तिरुओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद, 30 अगस्त रक्षाबंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक अवकाश, 31 अगस्त रक्षाबंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, पंग लाहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश रहेगा।
School & Bank Holidays August Month List: अगस्त माह के कुल अवकाश
कुछ हॉलीडे हर राज्य में कामन होते हैं। सबसे पहले आपको बताते हैं कि अगस्त महीने में संडे की कितनी छुट्टी है। इस महीने में कुल चार दिन की छुट्टियां संडे की हैं या यंू कहें कि अगस्त में चार संडे हॉलीडे हैं। इसके अलावा मुख्य रूप् से अगस्त महीने में कई अवकाश पड़ रहे हैं। जैसा आपको पता है कि देश में चल रहे आई फ्लू के चलते कई राज्यों के स्कूलों को बंद रहने का आदेश दे दिया गया है। क्योंकि यह बीमारी बहुत ही तेजी से फैल रही है। सबसे ज्यादा इसका असर बच्चों पर देखने को मिल रहा है। जिसको देखते हुए सरकार द्वारा स्कूलों को बंद करने के लिए आदेश दे दिए हैं। अगस्त महीने में संडे व त्योहारों के चलते कई दिन अवकाश रहेंगे।