Bank Rules For Loan 2022: जरूरी खबर! यदि किसी व्यक्ति की पर्सनल लोन लेने के बाद मृत्यु हो जाएं तो बकाया का भुगतान कौन करेगा? जानिए

Bank Rules For Loan In Hindi: Credit Score अच्छा होने के चलते आपको किसी भी तरह की गारंटी नहीं देने की जरूरत नहीं है.;

Update: 2022-09-24 07:33 GMT

Bank Loan Rules After Death In Hindiपर्सनल लोन हर व्यक्ति का सपना पूरा करता है. जितना पर्सनल लोन लेना आसान है उतना ही इसकी भरपाई करना मुश्किल है. इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे है यदि किसी व्यक्ति ने पर्सनल लोन लिया है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो इसकी भरपाई कौन करता है? पूरी खबर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे तभी मजा आएगा...

जब हमारे सामने सारे रास्ते बंद हो जाते है तो मुश्किलों से निकालने का काम पर्सनल लोन ही करता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और आपने पहले ली हुई किस्तों का भुगतान किया है तो आपको Personal Loan लेने में आसानी होगी. Credit Score अच्छा होने के चलते आपको किसी भी तरह की गारंटी नहीं देने की जरूरत नहीं है.

ज्यादातर देखा गया है की जब लोन लेने वाले व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उनके परिवार को बकाया भुगताना करने को कहा जाता है. चलिए आज हम जाने है की नियम क्या है. 

पर्सनल लोन को अनसिक्‍योर्ड लोन की कैटेगरी में रखा जाता है. ऐसे में अगर पर्सनल लोन लेने वाले व्‍यक्ति की मौत हो जाए तो बकाया वसूलने के लिए परिवार के किसी अन्‍य सदस्‍य को परेशान नहीं किया जा सकता. न ही उत्‍तराधिकारी या कानूनी वारिस को इसके लिए कहा जा सकता है. पर्सनल लोन व्‍यक्ति खुद की इनकम के बेस पर लेता है. ऐसे में उस व्‍यक्ति की मौत होने के बाद इस लोन को बट्टा खाते में डाल दिया जाता है यानी व्‍यक्ति की मौत के साथ उसका लोन भी समाप्‍त हो जाता है.

पर्सनल लोन के मामले में मौत के साथ आपका लोन जरूर समाप्‍त हो जाता है, लेकिन होम लोन के मामले में ऐसा बिल्‍कुल नहीं होता है. होम लोन की एवज में आपको अपने घर के कागज या उस लोन की कीमत के बराबर किसी प्रॉपर्टी के पेपर्स गिरवी रखने पड़ते हैं. ऐसे में जब लोन लेने वाले की मौत होती है तो लोन का बकाया भुगतान करने के लिए को-एप्‍लीकेंट को कहा जाता है, जो आमतौर पर परिवार का ही सदस्‍य होता है या उस व्‍यक्ति के उत्‍तराधिकारी पर लोन चुकाने की जिम्‍मेदारी होती है.

अगर वो इसमें असमर्थता जताता है तो उन्‍हें ऑप्‍शन दिया जाता है कि वो संपत्ति को बेचकर लोन का पैसा चुकाएं. अगर परिवार ऐसा नहीं करता है तो बैंक उसकी गिरवी रखी गई प्रॉपर्टी को नीलाम करके बकाया पैसा वसूल लेता है. इस स्थिति से निपटने के लिए आजकल होम लोन इंश्‍योरेंस का ऑफर दिया जाता है. ऐसे में लोन लेने वाले की यदि मृत्‍यु हो जाए तो बीमा कंपनी से बैंक लोन का बकाया वसूल लेता है और वो घर परिवार वालों के पास सुरक्षित रहता है.


Tags:    

Similar News