Bank Holidays September 2022: बैंक कर्मियों की बल्ले-बल्ले, सिंतबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस डेट पर क्यूं है छुट्टी
Bank Holidays September 2022: सिंतबर माह में बैंक कर्मियों को 13 दिन का मिलेगा अवकाश।;
Bank Holidays In September 2022: स्टूडेंट हो या चाहे कर्मचारी छुट्टी को लेकर हर कोई हिसाब-किताब रखता है कि इस महीने से उसे कितनी छुट्टी मिलने वाली है। तो वहीं बैकों में होने वाली छुट्टी की जानकारी हर कोई रखना चाहता है। ताकि वह कार्यालय दिवस में अपना बैकिंग काम पूरा कर सकें।
सिंतबर में होगी 13 छुट्टियां
ज्ञात हो कि अब अगस्त माह विदाई के बेला में पहुँच रहा है तो वहीं सिंतबर माह में होने वाली छुट्टी को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत इस माह 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, हांलाकि कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में वहां मनाए जाने वाले त्यौहारों को लेकर है तो वहीं रविवार और शानिवार को देश भर के बैंकों में छुट्टी (Bank Holidays) एक साथ रहती है। अगर आप को बैंक में कोई काम हो तो यह खबर आपके काम की है। जानें किस डेट में क्यों रहेगी छुट्टी।