Bank Holidays in October List 2023: RBI की लिस्ट जारी, इन राज्‍यों और शहरों में बैंक की छुट्टियों का ऐलान

Bank Holidays in October List 2023: सितम्बर की तरह अक्‍टूबर में भी छुट्टियों का भंडार है. आधा अक्टूबर बीतने के बाद भी बैंक में फेस्‍ट‍िव की लाइन लगी हुई है.

Update: 2023-10-20 04:29 GMT

BANK HOLIDAY 

Bank Holidays in October List 2023: सितम्बर की तरह अक्‍टूबर में भी छुट्टियों का भंडार है. आधा अक्टूबर बीतने के बाद भी  बैंक में फेस्‍ट‍िव की लाइन लगी हुई है. RBI की तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार आने वाले द‍िनों में बैंक राम नवमी, दुर्गा पूजा, दशहरा और अन्‍य त्‍योहारों के कारण बंद रहेंगे. 

Bank Holidays in October 2023  

1) 21 अक्टूबर (शनिवार) -दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) – त्रिपुरा, असम, मणिपुर और बंगाल में बैंकों का अवकाश.

2) 23 अक्टूबर (सोमवार) - दशहरा (महानवमी) / आयुध पूजा / दुर्गा पूजा / विजय दशमी – त्रिपुरा, कर्नाटक, उड़ीसा, तनिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, कानपुर, केरल, झारखंड में बैंक बंद.

3) 24 अक्टूबर (मंगलवार) -दशहरा (विजयादशमी) / दुर्गा पूजा – आंध्र प्रदेश, मणिपुर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी

4) 25 अक्टूबर (बुधवार)- दुर्गा पूजा (दसैन) – सिक्किम में बैंक बंद

5) 26 अक्टूबर (गुरुवार)- दुर्गा पूजा (दसैन)/ विलय दिवस - सिक्किम, जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद हैं.

6) 27 अक्टूबर (शुक्रवार)- दुर्गा पूजा (दसैन) – सिक्किम में बैंकों की छुट्टी

7) 28 अक्टूबर (शनिवार)-लक्ष्मी पूजा – बंगाल में बैंकों का अवकाश

8) 31 अक्टूबर (मंगलवार)-सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन- गुजरात में बैंक बंद

इसके अलावा बैंकों की 14 अक्टूबर को दूसरे शनिवार की और 28 अक्टूबर को चौथे शनिवार की छुट्टी है. बाकी बचे द‍िनों में 22 अक्‍टूबर और 29 अक्‍टूबर को बैंक रव‍िवार होने के कारण बंद रहेंगे.

Tags:    

Similar News