Bank Holidays In May 2022: मई में बैंको ने जारी किया बड़ा ऐलान, ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट

Bank Holidays In May 2022: मई में बैंको ने जारी किया बड़ा ऐलान, ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट! Big announcement by banks in May, big update for customers

Update: 2022-04-27 13:27 GMT

Bank Holidays In May 2022: मई का महीना शुरू होने में केवल अब 4 दिन ही बचे है. ऐसे में ग्राहकों के लिए पहले से ही बड़ा ऐलान कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने आने  वाले पांचवे महीने यानि की मई में हॉलिडे लिस्ट (Bank Holidays In May List) जारी कर दी है. चलिए जानते है मई में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे. 

Bank Holidays In May 2022: मई में बैंको ने जारी किया बड़ा ऐलान, ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट 

RBI ने हाल ही में गाइडलाइन जारी करते हुए बताया है की बैंको के ग्राहक जल्द से जल्द अपने जरूरी काम निपटा ले. क्योकि मई के पहले ही सप्ताह में लगभग 4 दिन बैंक बंद रहेंगे. वैसे कई राज्य अपने नियम के अनुसार छुट्टिया घोषत करते है. नीचे दिए लिस्ट में आप बारीकी से छुट्टियों के बारे में जान सकते है. 

Bank Holidays In May 2022: पहले ही हफ्ते में 4 दिन बैंक रहेंगे बंद! जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम

1 मई- मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस/रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)

2 मई- भगवान श्री परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)

3 मई- ईद-उल-फितर (लगभग पूरे देश में अवकाश), बसवा जयंती (कर्नाटक)

4 मई- ईद-उल-फितर (तेलंगाना)

Bank Holidays In May 2022: मई में बैंको ने जारी किया बड़ा ऐलान, ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट 

बता दे की RBI के द्वारा जारी की गई छुट्टिया राज्यों के आधार पर तय होती है. हर राज्य अपने नियम अनुसार छुट्टियों का ऐलान करता है. ऐसे में ऊपर दी गई छुट्टिया RBI के लिस्ट अनुसार है. 


Tags:    

Similar News