हमला या हादसा: जम्मू कश्मीर के पुंछ में आर्मी ट्रक में लगी आग! 5 जवानों की मौत,

Army truck caught fire in Jammu and Kashmir's Poonch 5 jawans killed: जम्मू कश्मीर के पुंछ में आर्मी ट्रक में आग लगने से 5 जवानों की मौत हो गई है;

Update: 2023-04-20 13:04 GMT

Army truck caught fire in Jammu and Kashmir's Poonch! 5 jawans killed: जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में भत्ता जंगल के पास गुरुवार को एक आर्मी ट्रक में आग लग गई. इस घटना में 5 जवानों की मौत हो गई.जहां ट्रक में आग लगी वहां बारिश हो रही थी. ऐसे में अबतक यह स्पष्ट नहीं है कि यह आग बिजली गिरने से लगी, या ग्रेनेड हमला हुआ. इस हादसे के बाद सेना सभी एंगल से जांच करेगी 

पुंछ में आर्मी ट्रक में आग लगी 

जहां आर्मी ट्रक में आग लगी वह इलाका पुंछ से करीब 90 किमी दूर है, हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. बड़ी मशक्क्त के बाद आग को बुझाया जा सका लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. 5 जवानों का शरीर जलकर राख हो चुका था. 

सेना इस मामले की जांच कर रही है, प्रारंभिक जांच के अनुसार यह कोई आतंकी हमला या ग्रेनेड से हमला नहीं बल्कि बिजली गिरने से हुआ है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. सेना जब सभी एंगल से जांच करेंगी और रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह हादसा कैसे हुआ 

इसी तरह 11 जनवरी को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सेना के अफसर और 2 जवान शहीद हुए थे. जवान रेगुलर ऑपरेशन के लिए निकले थे. बीच रास्ते में अधिक बर्फ होने के कारण गाड़ी फिसल गई और गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार, हवलदार अमरीक सिंह और सिपाही अमित शर्मा का निधन हो गया था. वहीं इससे पहले दिसंबर में सिक्किम में जेमा में आर्मी ट्रक खाई में गिर गया था जिसमे 16 जवान शहीद हुए थे 

Tags:    

Similar News