एमपी विस अध्यक्ष ने SRK को चुनौती देते हुए कहा- दम है तो अपनी बेटी के साथ पठान देखो! शाहरुख़ ने पूरी फैमिली के साथ देख डाली
मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शाहरुख़ खान को उनकी बेटी के साथ पठान देखने का चैलेंज दिया था. शाहरुख़ ने उन्हें अच्छा जवाब दिया;
Pathaan Controversy: शाहरुख़ खान की पठान को लेकर घमासान मचा हुआ है. राजनेता अपने काम-धाम छोड़कर फिल्म क्रिटिक बन गए हैं. बिना फिल्म को देखे ही कुछ नेताओं ने इसे अश्लील और धर्म विरोधी करार दिया है. ऐसे ही मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शाहरुख़ खान को ओपन चैलेंज दिया था. गिरीश गौतम ने कहा था कि- अगर शाहरुख़ खान में हिम्मत है तो वह अपनी फिल्म को अपनी बेटी के साथ देखकर दिखाए! लगता है SRK ने विस अध्यक्ष गिरीश गौतम के चैलेंज को एक्सेप्ट कर लिया
शाहरुख पूरी फैमिली के साथ पठान देख आए
गिरीश गौतम ने कहा था कि 'शाहरुख़ खान अपनी बेटी सुहाना के साथ पठान देखें, यह अभिव्यक्ति की लड़ाई है. तो शाहरुख़ खान पैगंबर मोहम्मद पर फिल्म बनाएं, अगर ऐसी कोई फिल्म बनती है तो पूरी दुनिया में हंगामा हो जाएगा।
गिरीश गौतम ने शाहरुख़ को अपनी बेटी के साथ फिल्म देखने का चैलेंज दिया और SRK ने बीते दिन स्पेशल प्रीमियर में अपनी पूरी फैमिली के साथ फिल्म देख डाली। हालांकि इसके बाद चैलेंज देने वाले नेता ने कोई बयान नहीं दिया।
पीएम मोदी ने समझा दिया
हाल ही में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में पीएम मोदी ने फिल्मों को लेकर बेवजह ज्ञान देने वाले नेताओं को तबियत से समझा दिया है. पीएम मोदी ने अपने पार्टी के नेताओं को कहा है कि- वह फिल्मों को लेकर बेवजह बयान देने से बचें, वह मिडिया में आकर फिल्मों के बारे में टिप्पणी करते हैं और चैनल में दिन रात वही-वही चलता रहता है.
पीएम मोदी के कहने के साफ़ मतलब है कि नेता अपनी क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालें फिल्म रिव्यूवर और क्रिटिक न बन जाएं।