आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने का मामला, असम की BJP लीडर Indrani Tahbildar ने की आत्महत्या
Assam BJP Leader Indrani Tahbildar Viral Photos, Suicide News: असम से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां BJP एक महिला नेता ने पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ अपनी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।;
Assam BJP Leader Indrani Tahbildar Viral Photos, Suicide News: असम से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां BJP एक महिला नेता ने पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ अपनी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। बता दें की घटना शुक्रवार रात गुवाहाटी के बामुनिमैदाम इलाके की बताई जा रही है।
बता दें की मृतक की पहचान राज्य BJP की प्रमुख सदस्य इंद्राणी तहबिलदार (Indrani Tahbildar) के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तहसीलदार का भाजपा नेता के साथ अवैध्य संबंध था। जो उसके घर पर किरायेदार के रूप में रहता था। बताया गया की कपल की कुछ तस्वीरें हाल ही में ऑनलाइन लीक हो गईं। आरोप है कि महिला बीजेपी नेता ने अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने के बाद यह कदम उठाया।
मध्य गुवाहाटी के डीसीपी दीपक चौधरी ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस को जानकारी दी की पुलिस घटना की जांच कर रही है। उन्होंने कहा की इसे अप्राकृतिक मौत माना गया और जांच शुरू कर दी गई है। हालाँकि, अब तक हमें किसी अन्य व्यक्ति के साथ मृतक की अंतरंग तस्वीरें लीक होने के संबंध में ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन हम हर पहलू पर गौर कर रहे हैं। बताया गया की इंद्राणी तहबिलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है।