KV Admission 2023: केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा पहली में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ, कब तक होंगे एडमिशन जान लें

KV Admission 2023 Process In Hindi: केन्द्रीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा पहली के साथ-साथ कक्षा 2 से दसवीं तक की खाली सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।;

Update: 2023-03-31 09:30 GMT

KV Admission: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। केन्द्रीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा पहली के साथ-साथ कक्षा 2 से दसवीं तक की खाली सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है। जिसमें प्रवेश के लिए 17 अप्रैल तक आवेदन किये जा सकेंगे। जबकि अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 अप्रैल से प्रारंभ होगी जो 12 अप्रैल तक चलेगी।

केवी क्लास फर्स्ट एडमिशन लिस्ट डेट

केवीएस द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा पहली की सभी सीटों और अन्य कक्षा की खाली सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों में से सिलेक्टेड छात्रों की लिस्ट जारी किए जाने की भी तिथियां जारी कर दी गई हैं। छात्रों की पहली लिस्ट 20 अप्रैल को जारी की जाएगी। जिसके आधार पर प्रवेश 21 अप्रैल से लिए जा सकेंगे।

केवी सेकेंड एडमिशन लिस्ट डेट

केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा सीटें रिक्त रहने पर दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल को जारी की जाएगी। जबकि तीसरी लिस्ट 4 मई को जारी होगी। इसके साथ ही अन्य कक्षाओं के लिए चयनित छात्रों की लिस्ट 17 अप्रैल को जारी की जाएगी। सिलेक्टेड स्टूडेंट्स 18 से 29 अप्रैल तक एडमिशन ले सकेंगे।

केवी एडमिशन अप्लीकेशन प्रोसेस

केन्द्रीय विद्यालयों में जहां कक्षा पहली में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है तो वहीं कक्षा दूसरी से लेकर दसवीं तक रिक्त सीटों में प्रवेश प्रक्रिया 3 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही है। आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा। जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए लॉग इन कर समस्त आवश्यक जानकारियां भरनी होंगी। एडमिशन फॉर्म भरकर मांगे गए समस्त दस्तावेज अपलोड करने के बाद स्कूल का चयन करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।

केवी एडमिशन डाक्यूमेंट्स

केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के दौरान ऑनलाइन आवेदन के दौरान यह दस्तावेज होना अनिवार्य है। जिसमें बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक का आधार कार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही निवास प्रमाण पत्र, बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो, वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए।

Tags:    

Similar News