राहुल गांधी पर एक और केस हो गया! इस बार Rahul Gandhi ने क्या कह दिया?
Another case has been filed against Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर RSS को कौरवों की सेना कहने पर मानहानि का केस लगा है
Another case has been filed against Rahul Gandhi: अपनी बड़बोली शैली चलते राहुल गांधी की सांसदी चली गई है. अब Rahul Gandhi के खिलाफ एक और मानहानि का मुकदमा लग गया है. ये मामला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान से जुड़ा है. RSS के एक सदस्य ने राहुल गांधी के खिलाफ उत्तराखंड के हरिद्वार में मामला दर्ज करवाया है.
हरिद्वार के एक एडवोकेट अरुण भदौरिया ने ANI को बताया है कि-
राहुल गांधी के खिलाफ हरिद्वार कोर्ट में मानहानि का एक मुकदमा दायर किया गया है. ये केस RSS कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने दायर कराया है. हरियाणा में राहुल गांधी ने RSS के लोगों को 21वीं सदी का कौरव बताया था.
सुनवाई 12 अप्रैल को होगी
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने RSS को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था-
कौरव कौन थे? मैं पहले आपको बताऊंगा कि 21वीं सदी के कौरव कौन हैं. वो खाकी हाफ-पैंट पहनते हैं, हाथ में लाठी लेते हैं और शाखा लगाते हैं; भारत के 2-3 अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं.
इसी बयान को लेकर हरिद्वार में आरएसएस के कार्यकर्त्ता ने राहुल गांधी पर मानहानि का दावा ठोंका है. इसी के साथ राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के 7 केस दर्ज हो गए हैं.
इससे पहले सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को 'सभी मोदी चोर' वाले बयान को लेकर 2 साल की सज़ा सुनाई है, जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता चली गई.