UK के भारतीय दूतावास से अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने तिरंगा हटाया, जवाब में भारत ने जो किया वो जान लीजिये

Amritpal Singh supporters removed the tricolor from the Indian Embassy in UK: UK में खालिस्तानी समर्थकों ने इंडियन एम्बेसी में लगे तिरंगे को गाली देकर हटाया

Update: 2023-03-20 07:29 GMT

Amritpal Singh's supporters removed the tricolor from the Indian Embassy in UK: खालिस्तान समर्थक आतंकी अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान से दुनियाभर के खालिस्तान समर्थकों को मिर्ची लग गई है. भारत सहित बाकी देशों में रहने वाले खालिस्तान समर्थकों में इस बात का गुस्सा है कि भारत सरकार देश में खालिस्तान मूवमेंट को पनपने नहीं दे रही है. इसी विरोध में यूनाइटेड किंगडम (UK) में मौजूद भारतीय दूतावास में खालिस्तानियों ने हमला किया, उन्होंने UK Indian Embassy में लगे तिरंगे को गाली देकर हटा दिया, इस दौरान UK की पुलिस तमाशा देखती रही. 

सोशल मीडिया में UK से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जहां खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तस्वीर वाला झंडा लिए नज़र आ रहे हैं. ये लोग UK के भारतीय दूतावास में जाते हैं, वहां हंगामा करते हैं और दूतावास में लगे तिरंगे को हटा देते हैं. 

UK में भारतीय दूतावास से तिरंगा हटाया 

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लोग हाई कमीशन की ऑफिस में चढ़ते हैं और दिवार पर लगे तिरंगे को हटा देते हैं. और वहीं खालिस्तानी झंडा लगा देते हैं. वीडियो बना रहा शख्स यह देखकर खुश होता है, हंसता है और भारत को गाली देता है. 

जिन लोगों ने यह कृत्य किया है वह अपने हाथों में 'फ्री अमृतपाल सिंह', 'वी वॉन्ट जस्टिस', 'वी स्टैंड विद अमृतपाल सिंह' जैसे नारे लिखे झंडे लेकर आए थे.

भारत ने UK राजनयिक को तलब किया 

UK में हाई कमीशन ऑफिस में हुई इस घटना की भारत ने निंदा की, तिरंगे के अपमान को लेकर 19 मार्च की शाम को नई दिल्ली के सबसे वरिष्ठ UK राजनयिक को तलब किया गया. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए लिखा- 

"ब्रिटिश सिक्योरिटी ना होने के चलते ये लोग उच्चायोग परिसर में घुस गए. इसको लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गई है. उम्मीद है कि UK सरकार घटना में शामिल हर व्यक्ति की पहचान, गिरफ्तारी और मुकदमा चलाने के लिए तत्काल कदम उठाएगी और ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होने देगी."

इस घरना पर भारत में ब्रिटेन उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भी निंदा करते हुए कहा- "मैं भारतीय उच्चायोग के लोगों के खिलाफ और परिसर में हुई आज की अपमानजनक हरकतों की निंदा करता हूं. ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है." 

भारत ने क्या किया 

खालिस्तानियों ने UK उच्च आयोग से तिरंगा हटाकर वहां खालिस्तानी झंडा फहराया तो भारत ने भी उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया, उसी जगह पर वापस तिरंगा फहराया गया जो पिछले वाले से भी बड़ा है. 


इधर पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को ढूढ़ रही है, और अबतक वारिस पंजाब दे के 112 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. 

Similar News