अजय मिश्र बनाए गए उत्तर प्रदेश के एडवोकेट जनरल, लिए गये कई और निणर्य
यूपी सरकार (Uttar Pradesh Government) ने कैबिनेट की बैठक में लिए कई अहम निणर्य;
Advocate General Of UP Ajay Mishra: सीएम योगी सरकार के कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्तावों पर गहन चर्चा की गई। जिसके बाद सरकार ने उक्त प्रस्तावो को मंजूरी दे दी है। इस बैठक में वरिष्ठ वकील अजय मिश्र (Ajay Mishra) को उत्तर प्रदेश का नया एडवोकेट जनरल नियुक्त कर लिया गया है। कैबिनेट ने 23 मई से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र प्रारंभ करने पर भी सहमति दे दी है।
राघवेंद्र सिंह की जगह लेंगे अजय मिश्र
खबरों के अनुसार यूपी के एडवोकेट जनरल बनाए गए अजय मिश्र देवरिया के मूल निवासी है और वे वर्तमान में प्रयागराज में रहते हैं। इसके पूर्व एडवोकेट जनरल के पद राघवेंद्र सिंह सम्हाल रहे थें, उनकी जगह अब अजय मिश्र लेंगे।
खबरों के अनुसार एडवोकेट जनरल की दौड़ में कई वरिष्ठ वकील थे, लेकिन अजय मिश्र ने सबको पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 1981 में इलाहाबाद हाईकोर्ट से बतौर वकील प्रैक्टिस शुरू की थी। इसके बाद 2004 में सुप्रीम कोर्ट आ गए। उन्हें यूपी का नया एडिशनल एडवोकेट बनाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई है। ऐसे में अजय मिश्रा सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में यूपी सरकार का पक्ष रखेंगे।
इन प्रस्तावों पर लगी मोहर
- यूपी सरकार ने जिन 13 प्रस्तावों पर अपनी मोहर लगाई है उनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों के 24 राजपत्रित पदों पर खिलाडियों की यूपी के नौ विभागों में सीधी नियुक्ति की जाएगी।
- ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमन वेल्थ के खिलाड़ियों को यह आसार मिलेगा।
- बीडीओ, बीएसए ,डीपीआरओ, सहायक खेल अधिकारी, नायब तहसीलदार आदि पदों पर 24 नियुक्तियां होंगी।
- एक सितंबर 2020 के बाद से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे अधिकारी बनने का मौका मिलेगा।
- यूपी सरकार ने पांच हवाईअड्डों के मेंटेनेंस का एमओयू साइन किया। अब यह सभी हवाई अड्डे चलने लगेंगे। सरकार इसके लिए सात करोड़ रुपये प्रति वर्ष मेंटेनेंस पर खर्च करेगी।
- सरकार ने भातखंडे संगीत महाविद्यालय का नाम बदल कर 'भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय किया। अब इसे यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है। संगीत कला के अन्य महाविद्यालय अब इससे संबद्ध होंगे।
- कैबिनेट ने सीनियर एडवोकेट अजय मिश्र को प्रदेश महाधिवक्ता नियुक्त किया।
- 23 मई से उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सहित अन्य 13 प्रस्ताव पास किए गए है।