Airtel 5G Recharge Plan 2022: खुशखबरी! एयरटेल 5G Tariff Plan का ऐलान, 249 RS से होगा शुरू, फटाफट चेक करे लिस्ट
Airtel 5G Tariff Plan: एयरटेल (Airtel) के बाद जियो (Jio) ने भी 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है.;
Airtel 5G Recharge Plan In Hindi, Airtel 5G Prepaid Plans In Hindi, Airtel 5G Recharge Plans Price In Hindi: देश में अभी-अभी 5G लांचिग हो गई है. हालांकि अभी तक कुछ शहरो को ही इसकी सुविधा मिलेगी. इसके बाद 2023 तक देश के कोने-कोने में लोग 5G नेटवर्क का मजा उठाएंगे. एयरटेल (Airtel) के बाद जियो (Jio) ने भी 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. माना जा रहा है अक्टूबर के लास्ट तक जियो और एयरटेल कई शहरो को कवर कर लेगा. अभी हाल ही में खबर आ रही है की 5G रिचार्ज प्लान की डिटेल लीक हो चुकी है. चलिए जानते है रिचार्ज प्लान की संभावित लिस्ट...
Airtel Recharge Plan को लेकर कहा जा रहा है की देश में 5G प्लान को इन कैटेगरी में रखा गया है. 56 दिनों, 84 दिनों और 365 दिनों की वैधता के साथ इन प्लान्स को लांच किया जावेगा.
Airtel Cheap 5G Recharge Plan
Airtel 5G 249 Rs Recharge Plan: बताया जा रहा है की सबसे सस्ता एयरेटल का प्लान 249 रुपये का होगा. बताते चले 24 दिन की वैधता के साथ इस प्लान में 2 जीबी डेटा दिया जायेगा.
Airtel 5G 499 Rs Recharge Plan: 56 दिनों की वैधता के साथ 499 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 6 जीबी डेटा ऑफर किया जाएगा।
Airtel 5G 1699 Rs Recharge Plan: 365 दिनों की वैधता के साथ 1699 रुपये में कुल 24 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है.
पहले 56 दिनों का प्लान क्या था?
-एयरटेल का 56 दिनों वैधता वाला सबसे सस्ता प्लान 699 रुपये में आता है। इस प्लान में डेली 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।
-वही 56 दिनों वाला दूसरा प्लान 799 रुपये में आता है। इस प्लान में रोजाना 2.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।
84 दिनों की वैधता वाला प्लान क्या था?
-एयरटेल का 84 दिनों वाला सबसे सस्ता प्लान 849 रुपये में आएगा। इस प्लान में भी 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाएगा।
-वही एयरटेल का 84 दिनों वाला दूसरा प्लान 949 रुपये में आता है। इस प्लान में डेली 2.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।