Air India की स्वीडेन में एमरजेंसी लैंडिंग! अमेरिका से दिल्ली आ रहा था विमान, बीच में फ्यूल लीक होने लगा
Air India's emergency landing in Sweden: एयर इंडिया की फ्लाइट की स्वीडन में एमरजेंसी लैडिंग हुई है;
Air India's emergency landing in Sweden: अमेरिका से दिल्ली का रही एयर इंडिया की फ्लाइट की स्वीडेन में एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. एयर इंडिया की फ्लाइट को तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा हुआ. विमान में 300 यात्री सवार थे जिनकी जान पर बन आई थी. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
एयर इंडिया की एमेंर्जेंसी लैंडिंग
DGCA के अनुसार Air India Boeing 777-300ER विमान अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरा था. जब विमान हवा में था तभी इंजन-2 से ड्रेन मास्ट से फ्यूल लीक होने लगा. इस वजह से एक इंजन को बंद करना पड़ा और विमान की एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
बताया गया है कि विमान को स्वीडेन के स्टॉकहोम में लैंड किया गया है और वहां से यात्रियों को भारत लाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है.
एक और फ्लाइट लेट हो गई
मंगलवार रात को दिल्ली-मुंबई एयर इंडिया की फ्लाइट डिले हो गई. जिस वजह से यात्रियों और एयरलाइन क्रू के बीच बहसबाजी भी हुई. बताया गया है कि ये फ्लाइट 5 घंटे लेट हुई. यात्रियों ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-805 से उसे मुंबई जाना था। फ्लाइट के टेकऑफ का शेड्यूल रात 8:00 बजे था, लेकिन पहले उसे रात 10:40 बजे रिशेड्यूल किया गया। उसके बाद रात 11.35 बजे और फिर 12.30 बजे फिर से रिशेड्यूल किया गया। यात्रियों के मुताबिक, पांच घंटे बाद करीब 1:48 बजे फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से टेकऑफ हुई।