LOCKDOWN ख़त्म होने के बाद ये 45 ट्रेन चलाने की सूची IRCTC ने भेजी, पढ़िए

LOCKDOWN ख़त्म होने के बाद ये 45 ट्रेन चलाने की सूची IRCTC ने भेजी, पढ़िए 14 अप्रैल, 2020 तक ही LOCKDOWN रहेगा या आगे विस्तार होगा, इसे लेकर;

Update: 2021-02-16 06:19 GMT

LOCKDOWN ख़त्म होने के बाद ये 45 ट्रेन चलाने की सूची IRCTC ने भेजी, पढ़िए

14 अप्रैल, 2020 तक ही LOCKDOWN रहेगा या आगे विस्तार होगा, इसे लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन, रेलवे ने 46 ट्रेनों को 15 अप्रैल से परिचालन करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बाबत रेलवे ने चलने वाली ट्रेनों की प्राथमिकता सूची बना ली है। 

रीवा हुआ टोटल लॉकडाउन, सब कुछ रहेगा बंद | REWA TOTAL LOCKDOWN

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने 22 मार्च को 31 मार्च, 2020 तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन रोकने का आदेश जारी किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च की रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए 25 मार्च से 14 मार्च तक 21 दिनों के LOCKDOWN की घोषणा की। 14 अप्रैल को LOCKDOWN की अवधि समाप्त हो रही है। इसके बाद भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से चुनिंदा ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की तैयारी की है। हालांकि अंतिम फैसला लॉक डाउन की समाप्ति पर ही लिया जाएगा। लॉक डाउन हटने पर 15 अप्रैल से चलाई जाने वाली ट्रेनों की प्राथमिकता सूची में राजधानी एक्सप्रेस और मुंबई मेल शामिल हैं। राजधानी एक्सप्रेस और मुंबई मेल धनबाद होकर गुजरती हैं।

अगर लॉक डाउन हटा तो, रेलवे ने 15 अप्रैल से रेल सेवा बहाल करने की तैयारी कर ली है। रेलवे बोर्ड से जारी आदेश के बाद पूर्व रेलवे की ओर से LOCKDOWN हटने के बाद ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनों को चलाने की तैयारी की है। इससे जुड़ी लिस्ट बना ली गई है। हालांकि फिलहाल 15 से 21 अप्रैल तक ही ट्रेन चलाने की लिस्ट तैयार की गई है। इनमें हावड़ा, आसनसोल, जसीडीह और पटना होकर चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के साथ-साथ धनबाद होकर चलने वाली लगभग सभी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

  • इन ट्रेनों को चलाने की तैयारी
  • हावड़ा नई दिल्ली राजधानी
  • सियालदह-नई दिल्ली राजधानी
  • हावड़ा-मुंबई मेल
  • हावड़ा-कालका मेल
  • कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस
  • हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस
  • हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
  • हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस
  • सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
  • भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस
  • अलीगढ़ से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनें

    गोमती एक्सप्रेस, कानपुर शताब्दी, लिच्छवी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, मंडुवाडीह एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस सहित अन्य में रिजर्वेशन फुल हो गए हैं। लोग वेटिंग में रिजर्वेशन कराने को मजबूर हैं।

Similar News