पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत जानने के बाद आप बोलेंगे- भारत बहुत में ईंधन बहुत सस्ता है
Price of petrol in Pakistan: पाकिस्तान कर्ज में दबा हुआ है, महंगाई से लोग त्रस्त हैं. पाकिस्तान बर्बादी की ओर जा रहा है;
Petrol Price In Pakistan: भारत का दुश्मन और पडोसी देश पाकिस्तान बर्बादी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. भारत से दुश्मनी लेने के बदले पाकिस्तान को सिर्फ बेरोजगारी और महंगाई हासिल हुई है. आलम ये है कि इस्लामिक देश पाकिस्तान में लोगों के पास खाना पकाने के लिए ना तो एलपीजी है और न गाड़ी चलाने के लिए पेट्रोल भरवाने जितने पैसे बचे हैं. पाकिस्तान में हर एक मूलभूत सामग्री अपनी उच्च स्तरीय कीमत को पार कर चुकी है.
पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत कितनी बढ़ गई?
बुधवार को पाक सरकार ने अपनी अवाम को टैक्स के तले दफना दिया है. मिनी बजट पेश करने के दौरान इंधन की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो हो गई है. पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 22 रुपए तक बढ़ा दी गई हैं. हालत ए पाकिस्तान कुछ ऐसे हैं कि एक लीटर पेट्रोल की कीमत 272 पाकिस्तानी रुपए हो गई है.
पाकिस्तानी रुपया गिरता ही जा रहा
पाकिस्तान के फाइनेंस डिवीजन ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई बढ़त का कारण पाकिस्तानी रूपया में हो रही लगातार गिरावट बताया है. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि IMF से और कर्ज लेने के लिए पाकिस्तान ऐसी हरकते कर रहा है. दरअसल IMF ने लोन देने से पहले पाकिस्तान के सामने कई शर्तें रखी हैं जिसमे से एक पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ाना है.
पाकिस्तान की महंगाई दर 33%
सर्फ पेट्रोल-डीजल नहीं पाकिस्तान में मिलने वाली हर एक वस्तु के दाम आसमान छू रहे हैं. केरोसीन, LPG, लाइट डीजल, हाई स्पीड डीजल सब कुछ महंगा हो गया है. 2023 की पहली छमाही में पाकिस्तान की महंगाई दर बढ़कर 33% होने का अनुमान है. मूडी एनालिटिक्स के सीनियर इकोनॉमिस्ट कैटरिना एल के मुताबिक अगर पाकिस्तान को IMF लोन दे भी देता है तो पाक अपनी अर्थव्यवस्था को कभी पटरी में नहीं ला सकता।