Gmail Down: फेसबुक, इंस्टाग्राम, WhatsApp के बाद अब Gmail डाउन

Gmail Down: फेसबुक, इंस्टाग्राम और WhatsApp के बाद अब गूगल की मेल सर्विस Gmail भी डाउन हुआ है.;

Update: 2021-10-12 12:47 GMT

Gmail Down: कुछ दिनों पहले Facebook, Instagram और WhatsApp डाउन हुए थें, अब Google की ईमेल सर्विस Gmail डाउन हो गई है. भारत के कई हिस्सों में Gmail के जरिए ईमेल भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही है. लोग Gmail को एक्सेस नहीं कर पा रहें हैं.

डाउन डिक्टेटर, जो इंटरनेट सर्विस आउटेज पर नजर रखने का काम करती है, ने बताया कि 68 फीसद लोगों ने वेबसाइट को एक्सेस करने में परेशानी आने की रिपोर्ट की है, 18 फीसद लोगों ने सर्वर कनेक्शन और 14 परसेंट लोगों ने लॉगिन में दिक्कत आने की बात कही है. 

Gmail Down होने के बाद लोग ट्विटर में #gmaildown के साथ ट्वीट कर रहें हैं. वहीं अभी तक कंपनी ने आउटेज के सम्बन्ध में कोई जानकारी साझा नहीं की है. बताया जा रहा है कि भारत के कई हिस्सों में यूजर्स Gmail एक्सेस नहीं कर पा रहें हैं. 

बता दें हाल ही में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प भी आउटेज का शिकार हुए थें. इन सभी की सर्विसेज लगभग 6 घंटे ठप थी. जिसकी वजह से मार्क ज़ुकरबर्ग को काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ था. कंपनी ने आउटेज की वजह राऊटर कॉन्फिग्रेशन ने गड़बड़ी बताई है.

Tags:    

Similar News