Aadhaar Card Update 2022: आपके Aadhaar Card की फोटो है धुंधली? तो फटाफट पढ़े ताजा अपडेट

Aadhaar Card Photo Update: आधार कार्ड (Aadhar Card) देश का सबसे बड़ा और जरूरी दस्तावेज है.;

Update: 2022-09-20 11:48 GMT

Aadhaar Card Photo Update In Hindi: आधार कार्ड (Aadhar Card) देश का सबसे बड़ा और जरूरी दस्तावेज है. आधार कार्ड के बिना न बच्चो का स्कूल में एडमिशन (School Admission) होता है और न हो बैंक में कोई काम होता है. अगर आपके आधार कार्ड में भी आपकी फोटो धुंधली है तो ये खबर आप पूरी पढ़िए। 

इस तरह बदलें फोटो

-सबसे पहले आप आधार की वेबसाइट पर Login करें.

-इसके बाद आप आधार कार्ड का Form भरें.

-इसके बाद आप पास के अपने किसी आधार केंद्र पर जाएं और फार्म Submit करें.

-इसके साथ ही आपके पास अपनी पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), पैन कार्ड (PAN Card), पासपोर्ट (Passport) आदि जैसे डॉक्यूमेंट होने चाहिए.

-इसके बाद आप आधार कार्ड केंद्र पर फोटो डालने और बायोमेट्रिक की जानकारी दें.

-इसके बाद आपको एक स्लिप मिलेगी, जिसमें आपका URN होगा.

-फिर आप फोटो बदलने का स्टेटस आप ऑनलाइन देख सकते हैं.

-दो वीक बाद आपका अपडेट आधार कार्ड आपके पते पर पहुंच जाएगा.

-इस पूरी प्रक्रिया के लिए आपको 25 रुपये का भुगतान करना होगा.

इस तरह आप आसानी से अपनी फोटो को आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं. 

Tags:    

Similar News