Aadhaar Card New Update 2022: e-Aadhaar को लेकर ये है बड़ा अपडेट

e-Aadhaar Download In Hindi: आधार कार्ड सभी भारतीय नागरिकों के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है।

Update: 2022-09-21 12:48 GMT

e-Aadhaar Download Without Aadhaar Number: आधार कार्ड सभी भारतीय नागरिकों के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है। UIDAI द्वारा जारी इस दस्तावेज के बिना बैंक संबंधित कार्य, स्कूल में एडमिशन लेना, इनकम टैक्स और अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं लिया जा सकता है। यह पहचान का यूनिक दस्तावेज है। आप आधार कार्ड को UIDAI की वेबसाइट से जब मर्जी डाउनलोड कर सकते हैं और उसके लिए आपको ज्यादा लंबी प्रक्रिया का पालन करने की भी जरूरत नहीं है। अगर आप अपना आधार कार्ड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड करना चाहते हैं तो भी आसानी से कर सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने यह ऐलान उन लोगों के लिए किया है, जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है। इससे पहले यूजर्स को आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार से मोबाइल नंबर का लिंक करना अनिवार्य होता था। लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है और आप आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस तरह Enrolment ID कैसे करें प्राप्त-

1. Enrolment ID प्राप्त करने के लिए आप सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

2. फिर अपने मोबाइल फोन पर Get Aadhaar ऑप्शन को चुनें.

3. इसके बाद Enrolment ID Retrieve ऑप्शन पर क्लिक करें.

4. इसके बाद अपने सभी डिटेल्स को फिल करके सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें.

5. इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.

6. फिर आपको अपने नंबर पर Enrolment ID या आधार नंबर मिल जाएगा.

इस तरह आधार करें डाउनलोड-

-आधार डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

-इसके बाद आप डाउनलोड आधार ऑप्शन पर क्लिक करें.

-इसके बाद अपने आधार नंबर या Enrolment ID दर्ज करें.

-इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.

-इसके बाद ओटीपी दर्ज करें.

-आपका ई-आधार डाउनलोड हो जाएगा. इसका प्रिंट आउट निकाल लें. 

Tags:    

Similar News