Aadhaar Card New Rule: अगर आधार कार्ड का किया गलत उपयोग तो लग सकता है 2 करोड़ का जुर्माना!

Aadhaar Card New Rule: सरकार ने आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI को और ताकतवार बना दिया है। सरकार ने UIDAI को न्यायिक अधिकारी को नियुक्त करने के लिए आदेश दिए है।;

Update: 2021-11-04 11:39 GMT

Aadhaar Card New Rule: भारतीय लोगो के सबसे जरूरी दस्तावेजों में एक आधार कार्ड आज हर काम के लिए जरूरी है। सरकार ने इसको लेकर एक नयी गाइडलाइन जारी की है। दो नवंबर को केंद्र सरकार ने यूआईडीएआई (दंड का न्यायनिर्णयन) नियम, 2021 (UIDAI Adjudication of Penalties Rules, 2021) जारी किया है। यूआईडीएआई (दंड का न्यायनिर्णयन) नियम, 2021 (UIDAI Adjudication of Penalties Rules, 2021) के तहत UIDAI को केंद्र सरकार ने अतिरिक्त शक्ति दी है। जिसके तहत UIDAI एक न्यायिक अधिकारी को नियुक्त करेगा। जो अधिकारी आधार एक्ट (Aadhaar Act) का उल्लंघन करने वाले लोगो पर नजर रखेगा। 

क्या कर सकता है यह ऑफिसर 

2 नवंबर को अधिसूचित नए नियम के अनुसार निर्णायक अधिकारी (adjudicating officer) भारत सरकार के संयुक्त सचिव के पद से नीचे का नहीं होगा। UIDAI द्वारा नियुक्त न्यायनिर्णायक अधिकारी उल्लंघन से संबंधित मामलों पर निर्णय लेंगे। आधार कानून का उल्लंघन करने वालों पर यूआईडीएआई एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगा सकता है और दो साल तक की जेल की सजा दे सकते हैं। भाई मतलब आधार कार्ड के साथ खेलवाड़ आपको लम्बा फसा सकता है। इसलिए आधार कार्ड का सही जगह ही उपयोग करें। 

Tags:    

Similar News