Aadhaar Card New Mobile Number Update: आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर को ऐसे करे अपडेट

Aadhaar Card Ko Mobile Number Se Kaise Update Karte Hai? Aadhaar Card की उपयोगिता बच्चों के स्कूल के एडमिशन में हो या कॉलेज के Admission में आधार अब हर जगह जरूरी हो गया है.

Update: 2022-04-09 06:53 GMT

Aadhaar Card New Mobile Number Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा है. आधार कार्ड के बिना कोई भी सरकारी काम नहीं होता है. Aadhaar Card की शुरुआत 2009 में हुई थी. आधार कार्ड के माध्यम से देश के हर एक व्यक्ति की बायोमेट्रिक (Biometric) जानकारी दर्ज है. आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर (Aadhaar Card New Mobile Number Update) को अपडेट करते है. 


Aadhaar Card Ko Mobile Number Se Kaise Update Karte Hai? 

Aadhaar Card की उपयोगिता बच्चों के स्कूल के एडमिशन में हो या कॉलेज के Admission में आधार अब हर जगह जरूरी हो गया है.  

Aadhaar Card ME 
Name, Address, Photo, Date of Birth Kaise Update Karte Hai?

Aadhaar Card में नाम, पता, फोटो, डेट ऑफ बर्थ आदि सभी को अपडेट रखना बहुत जरूरी है. आपको बता दे की uidai.gov.in लोगों को आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को अपडेट करने की सुविधा देती है. 

Aadhar Card Me New Mobile Number Kaise Update Kare? 

-इसके लिए आप अपॉइंटमेंट वाले दिन आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Service Center) जाएं.

-वहां आपको नंबर बदलने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे फिल करें.

-इस फॉर्म में आधार करेक्शन फॉर्म (Aadhaar Correction Form) कहा जाता है.

-इसके बाद आपसे नंबर चेंज करने के लिए 25 रुपये का शुल्क लिया जाता है.

-फिर आपको एक आधार रिक्वेस्ट नंबर दिया जाएगा.

-फॉर्म वहां जमा कर देना होगा.

-इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगी.

-इस OTP की मदद से आप अपडेट नंबर के साथ आधार ऑनलाइन डाउनलोड (Aadhaar Online Download) कर सकते हैं.

-इसके अलावा किसी तरह की जानकारी लेने के लिए आप UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर भी कॉल कर सकते हैं. 

Tags:    

Similar News