Aadhaar Card Latest Update 2022: अभी-अभी आधार कार्ड को लेकर UIDAI ने दिया बड़ा अपडेट, करोड़ों लोगों पर होगा असर

Aadhaar Card News: आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी दस्तावेज है.;

Update: 2022-09-26 13:49 GMT

Aadhaar Card Update In Hindi: आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी दस्तावेज है. ये सभी को पता है. बैंक, स्कूल, कॉलेज, सिलेंडर सहित कई कामो के लिए आधार कार्ड की ही जरूरत पड़ती है. अभी हाल ही में UIDAI ने जरूरी अपडेट जारी किया है. 

UIDAI ने ट्वीट कर ये कहा 

UIDAI ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि कभी भी अपना आधार ओटीपी और व्यक्तिगत विवरण किसी को न बताएं. आपको कभी भी यूआईडीएआई से आधार ओटीपी मांगने वाला कॉल, SMS या ईमेल नहीं मिलेगा. तो आप इस तरह की जानकारी किसी के भी साथ शेयर न करें. धोखाधड़ी के बढ़ते मामले को देख UIDAI की ओर से समय-समय पर आम जनता के लिए अलर्ट जारी किए जाते हैं.

हेल्पलाइन नंबर जारी 

UIDAI की ओर से टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है अगर आपको आधार से जुडी कोई समस्या आती है तो आप 1947 पर कॉल कर सकते है. अब आपके लिए आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करना मुश्किल नहीं होगा. आप मेल के help@uidai.gov.in माध्यम से भी अपनी शिकायत या परेशानी दर्ज करा सकते है. 

Tags:    

Similar News