7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! जल्द मिलेगा फेस्टिवल गिफ्ट, एक झटके में बढ़ने वाली है सैलरी

7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता को 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट किया है. अब एक और गुड न्यूज ये है कि त्योहारी सीजन में 3 परसेंट महंगाई भत्ता और बढ़ने की उम्मीद है.

Update: 2021-08-27 09:43 GMT
EPFO 

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही केंद्र सरकार फेस्टिवल गिफ्ट देने वाली है. एक जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स (pensioners) के लिए महंगाई राहत (DR) 28 परसेंट मिलना शुरू हो चुका है. अब मंहगाई भत्ता 3 परसेंट और बढ़ने की उम्मीद है.

इसके पहले केंद्र सरकार ने मंहगाई भत्ता (dearness allowance) 17 से बढ़ाकर 28 फीसद कर दिया था. अब अगर फिर मंहगाई भत्ता में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाती है तो मंहगाई भत्ता 31 फीसदी हो जाएगा. केंद्रीय कर्मचारी यूनियनों की भी यही मांग है कि सरकार जल्द ही 3 फीसद मंहगाई भत्ता बढ़ाए. 

क्या कहता है AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 

AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं. इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है. ऐसे में जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते में 3 परसेंट का इजाफा होना तय है. जून 2021 के इंडेक्‍स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है.

31% हो जाएगा मंहगाई भत्ता 

अगर केंद्र सरकार कर्मचारी यूनियनों की बात मान लेती है तो जल्द ही मंहगाई भत्ता में 3 फीसद की बढ़ोत्तरी हो जाएगी. इसके पहले केंद्र सरकार ने मंहगाई भत्ता 17 फीसद से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था. 3 फीसदी और बढ़ाए जाने पर मंहगाई भत्ता 31% हो जाएगा. 

अनुमान लगाया जा रहा है कि जून 2021 के महंगाई भत्ता (DA) का ऐलान सितंबर मध्य तक हो सकता है. वहीं, इसका भुगतान भी सितंबर की सैलरी के साथ हो सकता है.

कितनी सैलरी बढ़ेगी 

अगर मंहगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ता है तो 7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है. अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर 28 परसेंट के हिसाब से मंथली महंगाई भत्ता 5040 रुपये होता है, 31 परसेंट पर ये बढ़कर 5580 रुपये हो जाएगा. इस हिसाब से सालाना सैलरी में इजाफा 6480 रुपये होगा. हालांकि इसमें HRA नहीं शामिल है. फाइनल सैलरी HRA को जोड़ने के बाद ही बनेगी.

Tags:    

Similar News