500 Rupee Note 2022: 500 रुपये के नोट को लेकर आई लेटेस्ट जानकारी, 138 करोड़ लोगो के लिए जरूरी खबर, फटाफट जाने
500 Rupee Note: 500 रुपये के नोट को लेकर सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है.;
500 Rupee Currency Notes: 500 रुपये के नोट को लेकर सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि अगर 500 रुपये के ऐसे नोट आपके पास हैं तो सावधान हो जाएं.
500 Rupee Currency Notes सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर में 500 रुपये के नोट को फर्क देकर बताया गया था. वीडियो में एक नोट को सही तो दूसरे को फेक बताया गया है. वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो. जाहिर है ऐसे वायरल पोस्ट के चलते लोगों के बीच गलतफहमियां पैदा होती हैं. लेकिन इस वायरल पोस्ट की सच्चाई को लेकर पत्र सूचना विभाग यानि पीआईबी ने फैक्टचेक किया है और इसके बारे में पूरी जानकारी दी है.
PIB ने दी जानकारी
PIB ने अपने फैक्टचेक में वायरल वीडियो को फेक करार दिया है. उसने अपने फेक्टचेक में कहा कि दोनों ही नोट वैध है. आरबीआई का भी कहना है कि दोनों ही 500 रुपये के नोट मान्य हैं. आपको बता दें 2016 में 500 और 1000 रुपये पुराने नोट को जब नोटबंदी के बाद वापस ले लिया गया तब 2,000 रुपये और 500 रुपये नए नोट जारी किए गए थे. जब सरकार ने कहा था कि नोटबंदी का बड़ा मकसद फेक करेंसी को खत्म करना है.